रांची: न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में न्यायमूर्ति राव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, कई न्यायाधीश समेत वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.
शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, सांसद महुआ माजी सहित कई गणमान्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव को स्थानांतरित करते हुए झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया था.
जस्टिस एम एस रामचंद्र राव की पारिवारिक पृष्ठभूमि न्याय जगत से जुड़ी रही है. इनके पिता जस्टिस एम जगन्नाथ राव 1997 से 2000 के बीच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे हैं और भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष के पद की शोभा बढ़ा चुके हैं. जस्टिस एम एस रामचंद्र राव के दादा 1960 से 1961 के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे हैं. हैदराबाद में 7 अगस्त 1966 को जन्मे चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एल एल एम की डिग्री हासिल की है.