दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरजी कर रेप-हत्या मामला : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा, 18 जनवरी को आएगा फैसला - JUDGEMENT IN RAPE MURDER

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट 18 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा.

Sanjay Roy, prime accused in RG Kar rape-murder case
आरजी कर दुष्कर्म-हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजय रॉय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 17 hours ago

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कोर्ट 18 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा. हालांकि सीबीआई ने इस मामले में एक मात्र आरोपी संजय रॉय को इस जघन्य अपराध के लिए मौत की सजा देने की मांग की है.

बता दें कि पिछले साल अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट के नामित न्यायाधीश 18 जनवरी को फैसला सुनाएंगे. हालांकि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गई. इसके बाद सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ने कहा कि निर्णय 18 जनवरी को सुनाया जाएगा.

वहीं पीड़ित स्नातकोत्तर प्रशिक्षु के माता-पिता ने कहा कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. पीड़ित का शव 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था. वहीं कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था. रेप और हत्या मामले में बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई थी. इस घटना की वजह से देशभर में आक्रोश फैल गया था और कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- आरजी कर बलात्कार-हत्या: डॉक्टरों ने विरोध तेज करने, जरूरत पड़ने पर दिल्ली ले जाने की कसम खाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details