नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा में पेश की गई. जिसपर विपक्ष ने हंगामा किया और सदम से वॉक आउट कर गया. इसको लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि विपक्ष के सारे नोट ऑफ डिसेंट को शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष मात्र हंगामा करना चाहता है और वक्फ बिल के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा. जगदंबिका पाल ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए कहा, " पूरी कमेटी की बैठक में जिस तरह हंगामा बरपा, मुझपर बोतल फेंकी गई. मगर जिस तरह भगवान शंकर ने विष पिया था, उसी तरह मैंने भी जहर पी लिया. स्पीकर साहब ने मुझे जो काम सौंपा था. मैंने वही किया."
'जेपीसी बैठक के दौरान विपक्ष ने लगातार हंगामा किया'
जेपीसी के चेयरमैन ने कहा कि पूरे जेपीसी बैठक के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा. यहां तक कि आज भी जब विपक्षी नेताओं ने स्पीकर साहब से मुलाकात कर कहा कि नोट ऑफ डिसेंट में हमारी बातें शामिल नहीं हुई तो स्पीकर ने आज भी कहा कि अगर आप और नोट ऑफ डिसेंट देना चाहते हैं तो उसे भी शामिल करने के लिए हम तैयार हैं. इसरके बावजूद विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया.