झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

वक्फ बिल पर जेपीसी के अध्यक्ष निष्पक्ष नहीं, इसलिए विपक्षी दलों ने बैठक का किया बहिष्कार : तारिक अनवर - WAQF AMENDMENT BILL

रांची पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दा भाजपा के झूठ पर आधारित है.

Congress MP Tariq Anwar in Ranchi
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 10:41 PM IST

रांची:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद तारिक अनवर रांची पहुंचे. एआईसीसी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सांसद तारिक अनवर को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इस दौरान उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक, बांग्लादेशी घुसपैठ और बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर जेपीसी का गठन इसलिए किया गया था ताकि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आम सहमति बनाई जा सके, लेकिन विपक्ष की शिकायत है कि जेपीसी के अध्यक्ष निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन 2024 को लेकर गठित जेपीसी की बैठक का बहिष्कार किया है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस सांसद तारिक अनवर (ईटीवी भारत)

तारिक अनवर ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के झूठ पर आधारित है. अगर वास्तव में घुसपैठ हुई है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ये भाजपा के लोग माहौल खराब करने के लिए हर हथकंडा अपनाएंगे क्योंकि इनके पास हिंदू-मुस्लिम के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.भारतीय जनता पार्टी के पास गिनाने के लिए कोई मुद्दा या काम नहीं बचा है, ऐसे में उसके नेता घुसपैठ, हिंदू, मुसलमान, श्मशान और कब्रिस्तान जैसे अनावश्यक मुद्दे उठाते रहते हैं.

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत की घटनाओं को तारिक अनवर ने बेहद दुखद बताया और कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल हो गई है और गरीब मर रहे हैं. तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में अमीरों को शराब की होम डिलीवरी मिल रही है लेकिन गरीब महंगी शराब नहीं खरीद पाते. वे घर में बनी शराब खरीद कर पीते हैं और ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details