कोटा.आईआईटी-एनआईटी प्लस सिस्टम की सीटों में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग के पांच राउंड पूरे हो चुके हैं. ऐसे में लगभग इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके अनुसार देश के 23 आईआईटी की 17760 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिल चुके हैं.
काउंसलिंग के अनुसार देश के टॉप 9 आईआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल क्लोजिंग एआईआर 1071 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस ब्रांच रही. इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 68 रैंक तक के स्टूडेंट्स को लेकर भर दी गई है.
इसे भी पढ़ें -JEE ADVANCED की AIR 16053 पर स्टूडेंट को मिली IIT, JEE MAIN की AIR 1368129 पर मिली NIT - JoSAA Counselling 2024
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 116 रैंक तक आने वाले स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास है, जिसमें टॉप 159, कानपुर में 252, खड़गपुर में 415, रुड़की में 481, गुवाहाटी में 623, हैदराबाद में 656 और बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1071 रैंक तक के स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है.
काउंसलिंग के पांचों राउंड के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार है. टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच रही. हालांकि, इसके अलावा सभी 23 आईआईटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल 6516 रैंक पर अंतिम प्रवेश मिल सका है. यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया. ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 12108 रैंक पर आईआईटी भिलाई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ.