जम्मू: आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर मंगलवार को सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के धनका गांव में स्थानीय लोगों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. सूचना मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सेना के साथ मिलकर पुंछ में बीतर नदी के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि से संबंधित सूचना के आधार पर दोनों सीमावर्ती जिलों में अभियान चलाया गया. ये अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी, सेना और सीएपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए.