चरखी दादरी :सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चरखी दादरी के 3 युवकों से 32 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजस्थान के झुंझनु के एक दंपति ने ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा :जानकारी के मुताबिक दादरी के एसपी ऑफिस को 31 अक्तूबर 2023 को सौंपी गई एक शिकायत में शिकायतकर्ता विकास ने बताया कि राजस्थान के झुंझनु के कांजी गांव के रहने वाले रवीश और उसकी पत्नी पूजा की मांढी में रिश्तेदारी है और वे मांढी गांव में आती-जाती रहती है. उसकी मुलाकात एक दिन इस दंपति से होती है. दोनों विकास को बताते हैं कि वे विदेश में युवाओं की नौकरी लगवाने का काम करते हैं. अगर उन्हें भी विदेश में नौकरी करनी है तो वे उसकी मदद कर सकते हैं.
नौकरी के नाम पर 32 लाख रुपए लिए :विकास ने उनसे नौकरी हासिल करने के बारे में सारी डिटेल्स पूछी. तब दोनों ने बताया कि वे विदेश में नौकरी लगवाने के 12 लाख रुपए लेते हैं और वर्क वीज़ा भी बनवाकर देंगे. ये बातें सुनकर विकास उनके झांसे में आ गया. इसके बाद उसने ये बात अपने दो दोस्तों को भी बताई और विकास के साथ प्रवीण और सोनू ने विदेश में नौकरी करने की चाह में पैसे देने की हामी भर दी. इसके बाद दंपति ने उन्हें अपना वीज़ा बनवाने के लिए कहा. तीनों ने अपना वीज़ा भी बनवा लिया. इसके बाद विकास ने मई 2022 को 10 लाख रुपए, प्रवीण ने जुलाई 2022 को 12 लाख रुपए और सोनू ने अक्टूबर 2022 को 10 लाख रुपये आरोपी पक्ष को दे दिए.