हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

सिंगापुर में नौकरी का ख्वाब पड़ा भारी, ठग लिए 32 लाख रुपए, विदेशी जॉब के बजाय मिला टॉर्चर - चरखी दादरी में नौकरी के नाम पर ठगी

Job Fraud : क्या आप भी विदेश में नौकरी करने का सपना देखते हैं ?. अगर हां तो इस ख़बर को पढ़कर सावधान हो जाइए. हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले 3 युवकों को विदेश में नौकरी करने का ख्वाब भारी पड़ गया. आरोपों के मुताबिक उनसे 32 लाख रुपए ले लिए गए और नौकरी के बजाय मिला सिर्फ धोखा और टॉर्चर. मामले की शिकायत पर राजस्थान के दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Job Fraud 32 Lakhs Rupees Cheating from Youth Job Scam Sinagapore Charkhi Dadri Rajasthan Couple Haryana News
सिंगापुर में नौकरी का ख्वाब पड़ा भारी, ठग लिए 32 लाख रुपए

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 7:00 PM IST

सिंगापुर में नौकरी का ख्वाब पड़ा भारी, ठग लिए 32 लाख रुपए

चरखी दादरी :सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चरखी दादरी के 3 युवकों से 32 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजस्थान के झुंझनु के एक दंपति ने ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा :जानकारी के मुताबिक दादरी के एसपी ऑफिस को 31 अक्तूबर 2023 को सौंपी गई एक शिकायत में शिकायतकर्ता विकास ने बताया कि राजस्थान के झुंझनु के कांजी गांव के रहने वाले रवीश और उसकी पत्नी पूजा की मांढी में रिश्तेदारी है और वे मांढी गांव में आती-जाती रहती है. उसकी मुलाकात एक दिन इस दंपति से होती है. दोनों विकास को बताते हैं कि वे विदेश में युवाओं की नौकरी लगवाने का काम करते हैं. अगर उन्हें भी विदेश में नौकरी करनी है तो वे उसकी मदद कर सकते हैं.

नौकरी के नाम पर 32 लाख रुपए लिए :विकास ने उनसे नौकरी हासिल करने के बारे में सारी डिटेल्स पूछी. तब दोनों ने बताया कि वे विदेश में नौकरी लगवाने के 12 लाख रुपए लेते हैं और वर्क वीज़ा भी बनवाकर देंगे. ये बातें सुनकर विकास उनके झांसे में आ गया. इसके बाद उसने ये बात अपने दो दोस्तों को भी बताई और विकास के साथ प्रवीण और सोनू ने विदेश में नौकरी करने की चाह में पैसे देने की हामी भर दी. इसके बाद दंपति ने उन्हें अपना वीज़ा बनवाने के लिए कहा. तीनों ने अपना वीज़ा भी बनवा लिया. इसके बाद विकास ने मई 2022 को 10 लाख रुपए, प्रवीण ने जुलाई 2022 को 12 लाख रुपए और सोनू ने अक्टूबर 2022 को 10 लाख रुपये आरोपी पक्ष को दे दिए.

नौकरी नहीं, टॉर्चर मिला :पीड़ित विकास, सोनू और प्रवीण का आरोप है कि सिंगापुर जाने के बाद उन्हें जो नौकरी दिलाने का वादा किया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया बल्कि सिंगापुर के एक होटल में उनसे बर्तन धुलवाए गए. वहीं पैसे भी कभी मिले, कभी नहीं मिले. सवाल पूछे जाने पर उनके पासपोर्ट, फोन छीन लिए गए और उन्हें कहा गया कि अगर उन्होंने विरोध किया तो उनकी डेड बॉडी भारत भेजी जाएगी. उन्हें धमकियां देकर लगातार टॉर्चर किया गया. बड़ी मुश्किल से चोरी-छिपे वे वहां से बचकर निकल पाए और फिर भारत आकर अपने गांव पहुंचे. जब उन्होंने आरोपी दंपति से दिए गए पैसे वापस करने की मांग की तो उन्हें धमकियां दी जाने लगी.

पुलिस की जांच जारी :ऐसे में तीनों ने अब पुलिस का सहारा लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर पैसे वापस करने की मांग की है. पीड़ितों ने अपनी बात रखते हुए बताया कि वे बेरोजगार होने के चलते उनके झांसे में आ गए और लाखों रुपए दंपति को दे बैठे. अब उन्हें इसका पछतावा है और वे अपने पैसे वापस चाहते हैं. शिकायत के बाद बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले रवीश और उसकी पत्नी पूजा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर SI के बेटे से 16 लाख की ठगी, 4 लोगों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details