जींद :हरियाणा के जींद के रोजखेड़ा में जेजेपी विधायक और हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पर हमले के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. जींद के उचाना कलां गांव में सभा के दौरान वे काफी ज्यादा भावुक हो गई और उनकी आंखों में आंसू तक आ गए. वहीं नैना चौटाले के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
भावुक हो गई नैना चौटाला :जींद के उचाना कलां गांव में ग्रामीणों की सभा के दौरान जेजेपी उम्मीदवार शुक्रवार को हुए हमले के बाद काफी ज्यादा भावुक नज़र आई. भाषण देने के दौरान नैना चौटाला की आंखों में आंसू तक आ गए. भरी आंखों के साथ भाषण देते हुए नैना चौटाला ने कहा कि उचाना हलके से वे इस बात का इंसाफ मांगना चाहती हैं कि क्या बहन, बेटियों की इज्जत गांव में ऐसे की जाती है, जैसे रोजखेड़ा में महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गई और बदसलूकी करते हुए कपड़े फाड़े गए. नैना चौटाला ने आगे बोलते हुए कहा कि वे खाप चौधरियों से इंसाफ मांगना चाहती है. एक बेटी उनसे इंसाफ की मांग कर रही है. क्या उसे इंसाफ मिलेगा. नैना चौटाला ने कहा कि उन्हें खुद से ज्यादा उस बेटी की पीड़ा है जिसे नाली के अंदर घसीटा गया.
"पुलिस को फोन किया तो जवाब मिला पुलिस नहीं आ सकती" :उन्होंने कहा कि वे हलके के लोगों से पूछना चाहती हैं कि क्या उचाना में महिलाओं की इज्जत ऐसे ही की जाती है. उन्होंने कहा कि वे दाडुन खाप के प्रधान से मिलेंगी, साथ ही वे जितनी भी खाप है, सबके मुखिया से मिलेंगी. उन्होंने कहा कि वे कोई कमज़ोर महिला नहीं हैं. उन्होंने 2 चुनाव लड़े है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की इस तरह की बेइज्जती उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी. नैना चौटाला ने कहा कि वे महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाती रहेंगी. आज जो कुछ भी उनके साथ हुआ है. ऐसे में कोई भी महिला प्रदेश में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना के बाद जब पुलिस को फोन किया तो उचाना के एसएचओ ने कहा कि वे पुलिस थाने में आएं, पुलिस वहां नहीं आ सकती क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है.
15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज :इस बीच नैना चौटाला पर हुए हमले के मामले में उचाना थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ दुर्व्यवहार करने, प्रचार में शामिल महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने, मारपीट करने, काफिले के गाड़ी के शीशे तोड़ने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी रामदिया को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.