झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

लोकतंत्र के महापर्व में झारखंड पुलिस की अनोखी पहल, लोकल भाषा के कार्टून फिल्मों के जरिए मतदान के लिए कर रही जागरूक - voting awareness through cartoons - VOTING AWARENESS THROUGH CARTOONS

voting awareness through cartoons films. झारखंड पुलिस ने अनोखी पहल की है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पुलिस लोकल भाषा के कार्टून फिल्मों के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है.

VOTING AWARENESS THROUGH CARTOONS
VOTING AWARENESS THROUGH CARTOONS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 8:21 PM IST

लोकतंत्र के महापर्व में झारखंड पुलिस की अनोखी पहल

रांची:झारखंड में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोरदार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान चलाने में झारखंड पुलिस भी पीछे नहीं है, एक तरफ जहां शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने पुलिस की जिम्मेदारी है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपना योगदान दे इसके लिए भी जोरदार प्रयास कर रही है. पुलिस के द्वारा लोकल भाषाओं में कार्टून फिल्में तैयार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

कार्टून फिल्मों के जरिए जागरूक

लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है, झारखंड में भी मई महीने अलग-अलग तारीखों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके, इसके लिए हर विभाग अपने-अपने तरह से प्रयास कर रहा है. झारखंड पुलिस के द्वारा भी अलग-अलग तरह से आम लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा स्थानीय भाषा में कार्टून फिल्में भी बनाई गई है, जिसके माध्यम से लोगों तक लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की जा रही है.

मतदान जागरूकता के लिए बनाया गया कार्टून

झारखंड के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थानीय भाषाएं बोली जाती हैं. ऐसे में अगर उनकी भाषा में ही उन्हें लोकतंत्र के महापर्व के बारे में बताया जाए तो यह बेहद कारगर सिद्ध होगा. यही वजह है कि झारखंड के विभिन्न जिलों में पुलिस के द्वारा कार्टून सीरीज बनाकर उसके जरिए वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

सोशल मीडिया से लेकर गांव में यूथ टीम के बीच जारी किया जा रहा वीडियो

नागपुरी भाषा में पुलिस के द्वारा बनाया गया कार्टून फिल्म काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस कार्टून फिल्म दो गांव वाले आपस में बात करते नजर आते हैं. उनमें से एक पूछता है कि उसे वोट देने जाना है कि नहीं. तो दूसरा उसे समझाना है कि मतदान करना उनका अधिकार है. पहले मतदान करना है और फिर जलपान करना है.

स्थानीय भाषा में ही लोगों को यह भी कार्टून के जरिए समझाया गया है कि अगर आपको कोई भी वोट देने से मना करता है या डरता है, धमकाता है तो आप उसकी शिकायत तुरंत पुलिस से करें. इसके लिए डायल 100 और डायल 112 की मदद लें. वीडियो को पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए तो डाला ही जा रहा है, साथ ही पंचायत स्तर पर काम करने वाले यूथ टीम को भी वीडियो भेजा गया है. ताकि गांव वाले उसे देख सके और वोटिंग के लिए जागरूक हो सकें.

तारीख भी बताई गई है

मतदाताओं को जागृत करने के लिए जो कार्टून फिल्में बनाई गई है. इनमें उस लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान की तिथि को लेकर भी जानकारी दी गई है. ताकि लोगों के मन और दिमाग में चुनाव की तिथि बैठ जाए और वह उसे दिन वोट डालने जरूर जाएं.

अपने-अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले की पुलिस अपने अपने स्तर से विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके. पुलिस के पास जो भी साधन है उसका प्रयोग कर आम लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड के पहले चरण के रण में युवा वोटर निभाएंगे निर्णायक भूमिका, जानिए कहां कितने युवा पहली वार डालेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

रस्मों रिवाज के कारण वोटिंग से वंचित महिलाओं को मतदान का मिलेगा हक, संथाल के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर सीईओ ने दिलाया भरोसा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details