कोयंबटूर(तमिलनाडू): तमिलनाडू के कोयंबटूर में तेंदुए के हमले में झारखंड की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची झारखंड के प्रवासी मजदूर की बेटी थी. घटना कोयंबटूर के वलपराई के पास की है.
जानकारी के मुताबिक, झारखंड के प्रवासी मजदूर ऐनुल अंसारी की बेटी अबसार खातून (उम्र 4) की मौत उस समय हो गई जब वह वलपराई के पास ओसिमालाई एस्टेट में अपने घर के पास खेल रही थी. उस पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया.
पुलिस विभाग द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झारखंड के ऐनुल अंसारी का परिवार पिछले एक साल से वलपराई पुलिस स्टेशन, ऊसिमलाई मट्टम वजप्पाडी एस्टेट के श्रमिक क्वार्टर में रह रहा है. आज, उनके क्षेत्र में एक मौत की घटना के कारण मां और पिता दोनों काम पर नहीं गए.
दोपहर करीब 1.30 बजे, बच्ची अबसार खातून अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक तेंदुआ चाय बागान से निकलकर आया और उस पर हमला कर दिया. फिर तेंदुआ बच्ची को लेकर भागने लगा. यह देखकर बच्ची की मां ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आस-पास के लोग शोर सुनकर दौड़े और तेंदुए का पीछा किया. जिसके बाद उन्हें लगभग 700 मीटर दूर एक झाड़ी में बच्ची मृत अवस्था में मिली.