रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और एनडीए को परास्त करने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. एक ओर जहां उसने एनडीए के समक्ष इंडिया गठबंधन बनाकर भाजपा विरोधी वोटों का बिखराव रोकने की पूरी तैयारी की है. अब मतदाताओं के ऊपर से पीएम मोदी के जादू को कम करने के लिये चुनाव प्रचार में जादूगरों का सहारा लेने की पूरी योजना बनाई है.
रांची के झारखंड कांग्रेस भवन में शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर से आये जादूगर चिंगारा और उनकी टीम ने प्रदेश स्तर के नेताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान वाला जादू भी दिखाया. जादूगर चिंगारा का जादू प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को इतना पसंद आया कि उन्होंने जादूगर से इस खर्च का पूरा कोटेशन मांग लिया है.
अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा है तो राज्य की उन सात लोकसभा सीट जहां-जहां कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. वहां पर जादूगर चिंगारा की टीम हाट बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जादू दिखाकर लोगों को कांग्रेस की ओर गोलबंद करते नजर आएंगे. चुनाव प्रचार में जादूगर के अनोखे प्रयोग की योजना पर भाजपा तंज कस रही है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता उसी अंदाज में भाजपा को जवाब भी देने लगे हैं.
कांग्रेस कोई हथकंडा अपना ले, जीतेगी नहीं- झारखंड भाजपा
झारखंड कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रोफेशनल जादूगर के इस्तेमाल की बनाई जा रही योजना पर भाजपा ने तंज कसा है. झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले वह नरेंद्र मोदी और भाजपा को चुनौती नहीं दे सकती. कांग्रेस के नेता दिवास्वप्न देख रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं कि जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है.
भाजपा और मोदी का जादू समाप्त, इसलिए भाषणों में आ गया पाकिस्तान- झारखंड कांग्रेस