झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

जादू से वोट पाएगी कांग्रेस, लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए पार्टी की अनोखी योजना! - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jharkhand Congress will campaign through magic show. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह की कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस ने भी अनोखी पहल की है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से जानिए, क्या है झारखंड कांग्रेस की अनोखी योजना.

Jharkhand Congress will campaign through magic show for Lok Sabha election 2024
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए झारखंड कांग्रेस ने मैजिक शो के जरिए वोटर्स को लुभाने की अनोखी पहल की है (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 8:14 PM IST

झारखंड कांग्रेस प्रचार के लिए जादूगर का इस्तेमाल करेगी (ETV Bharat)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और एनडीए को परास्त करने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. एक ओर जहां उसने एनडीए के समक्ष इंडिया गठबंधन बनाकर भाजपा विरोधी वोटों का बिखराव रोकने की पूरी तैयारी की है. अब मतदाताओं के ऊपर से पीएम मोदी के जादू को कम करने के लिये चुनाव प्रचार में जादूगरों का सहारा लेने की पूरी योजना बनाई है.

रांची के झारखंड कांग्रेस भवन में शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर से आये जादूगर चिंगारा और उनकी टीम ने प्रदेश स्तर के नेताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान वाला जादू भी दिखाया. जादूगर चिंगारा का जादू प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को इतना पसंद आया कि उन्होंने जादूगर से इस खर्च का पूरा कोटेशन मांग लिया है.

अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा है तो राज्य की उन सात लोकसभा सीट जहां-जहां कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. वहां पर जादूगर चिंगारा की टीम हाट बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जादू दिखाकर लोगों को कांग्रेस की ओर गोलबंद करते नजर आएंगे. चुनाव प्रचार में जादूगर के अनोखे प्रयोग की योजना पर भाजपा तंज कस रही है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता उसी अंदाज में भाजपा को जवाब भी देने लगे हैं.

कांग्रेस कार्यालय में जादू दिखाते जादूगर चिंगारा (ETv Bharat)

कांग्रेस कोई हथकंडा अपना ले, जीतेगी नहीं- झारखंड भाजपा

झारखंड कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रोफेशनल जादूगर के इस्तेमाल की बनाई जा रही योजना पर भाजपा ने तंज कसा है. झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले वह नरेंद्र मोदी और भाजपा को चुनौती नहीं दे सकती. कांग्रेस के नेता दिवास्वप्न देख रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं कि जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

भाजपा और मोदी का जादू समाप्त, इसलिए भाषणों में आ गया पाकिस्तान- झारखंड कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू और प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि हम चुनाव प्रचार में अगर जादूगर की सहायता लेते हैं तो भाजपा में घबराहट क्यों है. चुनाव जीतने के लिए और अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए संचार के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. झारखंड में जादू की कला को लोग बड़ी उत्सुकता और खुशी-खुशी देखते हैं.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर प्रोफेशनल जादूगर जनता को अपनी जादूगरी के बीच कांग्रेस के 05 न्याय-25 गारंटी की जानकारी देंगे. राज्य और देश में बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी का जिक्र करेंगे तो निश्चित रूप से वोटरों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. इसलिए भाजपा के राज्य स्तरीय नेता घबरा गए हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव में आलमगीर आलम के लिए वोटर्स को दिखा चुके हैं जादू

नागपुर से रांची आए जादूगर चिंगारा कहते हैं कि पाकुड़ से विधायक और मंत्री आलमगीर आलम के लिए वह 2019 विधानसभा चुनाव में जादू दिखा चुके हैं. उनके मैजिक शो का खासा असर भी वोटरों हुआ है. अब उनकी इच्छा है कि लोकसभा चुनाव में जादू के बल पर मतदाताओं को गोलबंद करने की है.

इसे भी पढ़ें- ना काफिला ना रैली, कुछ इस तरह अनोखे अंदाज में प्रचार कर रहे फिल्म निर्देशक - Shree Ram Dalton election campaign

इसे भी पढ़ें- बारह साल के बेटे की चाहत, पिता बने सांसद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहा है मदद - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- गुमला में जोर और लोहरदगा में कम है चुनावी शोर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details