उज्जैन:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को उज्जैन दौरे पर पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद पुजारियों ने विधि-विधान से बाबा महाकाल की पूजा करवाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
हेमंत सोरेन ने धर्मपत्नी के साथ किया पूजन
बता दें कि बाबा महाकाल के दरबार में सुबह से ही चर्चा थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दर्शन के लिए आने वाले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना के साथ देर शाम बाबा महाकाल के चौखट में पहुंचे. उन्होंने के गर्भगृह के बाहर से बैठकर पूजन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. वहीं उनके पूजन की व्यवस्था राजेश शर्मा और आकाश पुजारी द्वारा संपन्न कराई गई.