रांची: अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) मॉड्यूल को लेकर झारखंड एटीएस ने रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल स्थित एक मदरसा में भी छापेमारी की गई. मदरसे के मुफ्ती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
चटवल के ग्रामीणों ने बताया कि भारी संख्या में गुरुवार की सुबह पुलिस वाले उनके गांव आए थे. पुलिस की टीम ने गांव के मदरसे में काफी देर तक छापेमारी की और छापेमारी के बाद मदरसे के मुफ्ती रहमतुल्लाह को अपने साथ ले गई है. मामले को लेकर इलाके के लोग और परिजनों का कहना है उन्हें ये नहीं बताया गया कि आखिर किन वजहों से मुफ्ती रहमतुल्ला को पुलिस अपने साथ ले गई है.
घर में भी छापेमारी
मुफ्ती रहमतुल्लाह के भाई मो. एजाज ने बताया कि उनके भाई जो मदरसा में पढ़ाने का काम करते है उन्हें पुलिसवाले अपने साथ ले गए हैं. इससे पहले तीन से चार वाहनों में पुलिस की टीम गांव में आई थी और सबसे पहले मदरसे में छापेमारी की उसके बाद उनके घर की भी तलाशी ली गई. मोहम्मद एजाज के अनुसार उनका भाई बेकसूर है पुलिस की टीम को छापेमारी के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा है.