झारखंड

jharkhand

रांची के एक मदरसा में झारखंड एटीएस की छापेमारी, मुफ्ती को हिरासत में लिया - Raid in Madrasa

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 7:16 PM IST

Jharkhand ATS Raid. झारखंड एटीएस ने रांची के चान्हो में एक मदरसा में छापेमारी की है. एटीएस की टीम अपने साथ मदरसा के मुफ्ती को ले गई है. वहीं मुफ्ती के परिजन का कहना है कि एटीएस की ओर से इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई है.

Raid in Madrasa
रांची के चटवल स्थित एक मदरसा (ईटीवी भारत)

रांची: अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) मॉड्यूल को लेकर झारखंड एटीएस ने रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल स्थित एक मदरसा में भी छापेमारी की गई. मदरसे के मुफ्ती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

मुफ्ती के भाई (ईटीवी भारत)
मुफ्ती रहमतुल्लाह हिरासत में

चटवल के ग्रामीणों ने बताया कि भारी संख्या में गुरुवार की सुबह पुलिस वाले उनके गांव आए थे. पुलिस की टीम ने गांव के मदरसे में काफी देर तक छापेमारी की और छापेमारी के बाद मदरसे के मुफ्ती रहमतुल्लाह को अपने साथ ले गई है. मामले को लेकर इलाके के लोग और परिजनों का कहना है उन्हें ये नहीं बताया गया कि आखिर किन वजहों से मुफ्ती रहमतुल्ला को पुलिस अपने साथ ले गई है.

घर में भी छापेमारी

मुफ्ती रहमतुल्लाह के भाई मो. एजाज ने बताया कि उनके भाई जो मदरसा में पढ़ाने का काम करते है उन्हें पुलिसवाले अपने साथ ले गए हैं. इससे पहले तीन से चार वाहनों में पुलिस की टीम गांव में आई थी और सबसे पहले मदरसे में छापेमारी की उसके बाद उनके घर की भी तलाशी ली गई. मोहम्मद एजाज के अनुसार उनका भाई बेकसूर है पुलिस की टीम को छापेमारी के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

मुफ्ती रहमतुल्ला मदरसे में बच्चों को पढ़ाते हैं. गांव का मदरसा सिर्फ बच्चियों के लिए है यहां सिर्फ लड़कियां पढ़ती हैं. मोहम्मद एजाज के अनुसार उन्होंने पुलिस वालों से यह भी पूछा कि उनके भाई को वह लेकर कहां जा रहे हैं लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.


ये भी पढ़ें-

अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, फैजान अहमद है संदिग्ध आतंकी - Terrorist arrested

अलकायदा से जुड़े आधा दर्जन स्लीपर सेल एजेंट गिरफ्तार, झारखंड एटीएस की कार्रवाई - Jharkhand ATS action

Last Updated : Aug 22, 2024, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details