झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अलकायदा से जुड़े आधा दर्जन स्लीपर सेल एजेंट गिरफ्तार, झारखंड एटीएस की कार्रवाई - Jharkhand ATS action

Raids conducted by Jharkhand ATS. झारखंड में लगभग 14 स्थानों पर एटीएस ने छापेमारी की है. जिसमें अलकायदा से जुड़े कई स्लीपर सेल एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. एजेटों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

Jharkhand ATS arrested several sleeper cell agents linked to Al Qaeda
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2024, 9:10 AM IST

रांचीः झारखंड पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ते यानी एटीएस ने राज्य में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े आधा दर्जन से अधिक स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया है. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के लोहरदगा, हजारीबाग सहित 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है. झारखंड एटीएस के साथ एनआईए भी रेड में शामिल हुई है.

14 स्थानों पर कार्रवाई

आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के एक दर्जन आतंकी और स्लीपर सेल के झारखंड में एक्टिव होने की सूचना पर झारखंड एटीएस ने बड़ी कारवाई करते हुए सात आतंकियो को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार झारखंड के रांची, लोहरदगा, गोड्डा, हजारीबाग सहित कुल 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है.

लोहरदगा से हथियार बरामद

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड एटीएस की रेड में पहली बार झारखंड में आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. जानकारी मिली है कि आतंकियों के पास से एके-47 जैसे हथियार मिले हैं, हालांकि हथियार एके-47 ही है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

आधी रात टीम ने शुरू किया रेड

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस और आईबी की टीम को यह जानकारी मिली थी कि झारखंड में अलकायदा का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने बुधवार देर रात अहम बैठक कर झारखंड पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते को छापेमारी करने के लिए भेजा जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है.

हथियार के साथ हुई है गिरफ्तारी

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला में भी एटीएस की टीम की छापेमारी हुई है. एटीएस की टीम ने यहां से एक आतंकी को दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने पुष्टि की है. एसडीपीओ ने कहा है कि एटीएस की टीम ने हेंजला से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस बारे में इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है. पुलिस अपने स्तर से भी पूरे मामले की जांच कर रही है.

-कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला गांव में इलताफ अंसारी के घर पर एटीएस की टीम ने छापेमारी की है. मौके से इलताफ फरार हो गया है. कई देसी हथियार मिले हैं-एसपी हारिस बिन जमां

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हजारीबाग के पेलावल सहित अन्य जिलों के 14 स्थान पर छापेमारी कर सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details