झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand assembly elections: कोडरमा में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- अयोध्या तो शुरुआत थी मथुरा बाकी है, औरंगजेब से की पूर्व मंत्री की तुलना - YOGI ADITYANATH RALLY IN KODERMA

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए योगी आदित्यानाथ ने कोडरमा में सभा की और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

Yogi Adityanath rally in Koderma
योगी आदित्यनाथ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 1:20 PM IST

कोडरमा:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कोडरमा में योगी आदित्यानाथ ने सभा की और कोडरमा की प्रत्याशी नीरा यादव और बरकट्ठा प्रत्याशी अमित यादव के लिए वोट मांगा. अपनी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा विधानसभा की तरह झारखंड में भी प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या के बाद अब लोगों को मधुरा में भगवान कृष्ण के दर्शन होंगे.

योगी आदित्यनाथ (ईटीवी भारत)

एक था औरंगजेब और दूसरे आलमगीर आलम

अपनी सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण प्रदेश है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश आगे नहीं बढ़ सका. उन्होंने आलमगीर आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने देश लूटा था, उसी तरह आलमगीर आलम ने झारखंड का पैसा लूटकर रखा था. लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यानाथ ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ बीजेपी ने कभी समझौता नहीं किया है. कांग्रेस के युग मे चीन आंख दिखता था, लेकिन आज पीछे हट रहा है.

भाषण में कश्मीर और चीन-पाकिस्तान का जिक्र

कोडरमा में योगी आदित्यानाथ ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीर में धारा 370 हटाकर खुशहाली अमन चैन कायम किया है. वहीं पाकिस्तान के बारे में कहा कि आज भारत के नाम से ही पाकिस्तान थर-थर कांपता है. आज भारत इतना शक्तिशाली है कि सभी आतंकवादी अपने बिल में घुसे हुए हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी इतने शक्तिशाली हैं कि आज कोई भी जेश भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखता है. पहले जहां चीन भारत को आंख दिखाता था अब वह पीछे हट रहा है. उन्होंने कहा कि एंडी गठबंधन देश की सुरक्षा, देश के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसलिए लोग बीजेपी को वोटकर यहां उनकी सरकार बनाएं.

यूपी ने माफिया राज किया खत्म

योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई का भी जिक्र कोडरमा में किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में बुलडोजर से माफिया राज का अंत किया गया उसी तरह झारखंड में भी अपराधियों को खात्मा बीजेपी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ही माफियाओं का नाश कर सकती है.

विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

योगी आदित्यानाथ ने कोडरमा में विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा किआरजेडी और जेएमएम झूठ की गारंटी देकर झारखंड की जनता को एकबार फिर ठगने चली हैं. जबकी बीजेपी गोगो दीदी योजना गारंटी दे रही है. इसके अलावा 21 लाख लोगों को पक्का मकान, मुफ्त बालू, युवाओं को भत्ता ये सब बीजेपी की गारंटी है.

अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडरमा में कहा कि अयोध्या में भव्य दीपोत्सव हुआ, 500 वर्षों के बाद अयोधया में श्री राम लला के आने से देश गौरवांवित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षी वाल्मिकी वहीं जितने भी विश्रामालय हैं वह निषादराज के नाम पर है. इसके अलावा जितने भी भोजनआलय बन रहे हैं वह माता शबरी के नाम पर है. उन्होंने कहा कि धरती आबा के जन्म दिवस भी जनजातीय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर बना तब मोदी जी ने कहा था कि अयोध्या में शुरुआत है, मथुरा में भी यही होने वाला है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: एक मुख्यमंत्री माचिस लेकर आ रहे हैं! झामुमो ने कसा तंज

झारखंड के चुनावी रण में 'बंटेंगे तो कंटेंगे' की एंट्री! बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

Last Updated : Nov 5, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details