रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीति अपने शबाब पर है. चुनाव जीतने के लिए हर तरह की राजनीति की जा रही है. कोई नेता एक पार्टी छोड़ कर दूसरे में शामिल हो रहे हैं, तो किसी पर पार्टी तोड़ने का आरोप लग रहा है. वहीं कई ऐसे नेता भी हैं जिन्हें अपनी पार्टी में टिकट नहीं मिला तो उन्होंने खेमा बदल लिया. इस रिपोर्ट में जानिए किस पार्टी ने कितने दलबदलू को टिकट दिया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इसके बाद ये साफ हो चुका है कि किस पार्टी से कौन प्रत्याशी है. हालांकि इन सबके बीच कई ऐसे भी नेता हैं जिन्होंने पार्टियां बदल ली. कुछ बीजेपी छोड़कर झामुमो में शामिल हो गए तो कुछ झामुमो छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा सपा और अन्य पार्टियों में भी ऐसे नेताओं की कमी नहीं है उन्होंने दलबदलुओं को जगह दी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दलबदलू नेताओं की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर बीजेपी का नाम सामने आता है, जिसने 8 दलबदलुओं को टिकट दिया है. दूसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो का नंबर आता है जिसमे 7 दलबदलू प्रत्याशियों को टिकट दिया है. तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है जिन्होंने 6 ऐसे नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है जो दूसरी पार्टी से आए हैं.
चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल
बीजेपी की बात करें तो उन्होंने झामुमो से उनकी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला से टिकट दिया है. यही नहीं भाई भतीजावाद पर अक्सर मुखर रहने वाली पार्टी ने चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को भी घाटशिला से टिकट दिया है. चंपाई सोरेन को कोल्हान टाइगर कहा जाता है, अनुमान लगाया जा रहा है कि चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से पूरे कोल्हान में पार्टी को फायदा होगा. हालांकि 2019 के चुनाव में चंपाई सोरेन बेहद कम मतो से बीजेपी के गणेश महली से जीते थे.
लोबिन और सीता भी बीजेपी में
बीजेपी ने झामुमो ने नाराज लोबिन हेंब्रम को भी अपनी पार्टी में शामिल किया और उन्हें बोरियो से टिकट दिया है. लोबिन बोरियो से ही विधायक थे, लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजमहल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान झामुमो ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. जिसके बाद अब वे बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन को भी बीजेपी ने जामताड़ा से टिकट दिया है. हालांकि सीता सोरेन लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हो गई थी और उन्हें बीजेपी ने दुमका से उम्मीदवार भी बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गईं.
मंजू देवी और गीता कोड़ा भी बीजेपी उम्मीदवार
बीजेपी ने कांग्रेस की सांसद रही गीता कोड़ा को भी उम्मीदवार बनाया है. मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भी लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुईं थीं और बीजेपी ने उन्हें सिंहभूम सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी ने उन्हें शिकस्त दी थी. अब एक बार फिर गीता गोड़ा बीजेपी की टिकट पर जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. इनके अलावा बीजेपी ने कांग्रेस से आई मंजू देवी को भी जमुवा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
कमलेश सिंह और रोशन लाल को भी बनाया उम्मीदवार
बीजेपी ने झारखंड विधानसभा सीट 2024 के लिए एनसीपी से आए कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा अपनी सहयोगी पार्टी आजसू से आए रोशन लाल चौधरी को बड़कागांव से उम्मीदवार बनाया है.
झामुमो ने 7 बागी उम्मीदवारों को दिया टिकट
बागी नेताओं को टिकट देने में झामुमो भी पीछे नहीं है. इन्होंने भी बीजेपी से आए 4, आजसू से आए 2 और अपने सहयोगी दल आरजेडी से आए एक नेता को उम्मीदवार बनाया है. इसमें जो सबसे बड़ा नाम है वह है लुईस मरांडी का माना जा रहा है कि लुईस मरांडी दुमका विधानसभा सीट से टिकट चाहती थीं, लेकिन बीजेपी ने वहां से सुनील सोरेन को उम्मीदवार बना दिया, जिसके बाद लुईस नाराज हो गईं और झामुमो में शामिल हो गईं. झामुमो ने उन्हें जामा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
गणेश महली सरायकेला से झामुमो उम्मीदवार
झामुमो ने बीजेपी से आए गणेश महली को सरायकेला से उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि गणेश सरायकेला से ही टिकट चाहते थे, लेकिन चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया. गणेश पिछले चुनाव में चंद वोटों से ही चंपाई सोरेन से हारे थे. ऐसे में वे नाराज होकर झामुमो में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें सरायकेला से ही उम्मीदवार बनाया है. अब इस सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है.
इन बागियों को भी झामुमो ने दिया टिकट
झामुमो ने जमुवा में बीजेपी से आए केदार हाजरा को उम्मीदवार बनाया है. केदार हाजरा जमुआ से बीजेपी के विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने यहां से मंजू देवी को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में इस सीट पर भी टक्कर काफी रोचक माना जा रहा है. इनके अलावा झामुमो ने भवनाथपुर से बीजेपी से आए अनंत प्रताप देव को भी टिकट दिया है. वहीं, राजमहल सीट से एमटी राजा और चंदनकियारी से उमाकांत रजक को भी टिकट दिया है आजसू पार्टी छोड़कर झामुमो में शामिल हुए हैं. वहीं राजद के उदय शंकर सिंह को भी झामुमो ने सारठ से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पांकी सीट पर बीजेपी से आए लाल सूरज और छतरपुर सीट पर राजद से आए राधाकृष्ण किशोर को टिकट दिया है.
स्पेशल ट्रेन बनकर आई सपा ने 6 बागियों को दिया टिकट
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सपा स्पेशल ट्रेन की तरह आई है, जिन नेताओं का टिकट अपनी पार्टी में कंफर्म नहीं हुआ उन्होंने सपा से टिकट लिया और दौड़ में शामिल हो गए. सपा ने 6 दलबदलुओं को टिकट दिया है. इनमें चार राजद से आए नेता हैं जबकि एक कांग्रेस और एक बीएसपी से आए नेता हैं. सपा ने गढ़वा से गिरिनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है जो राजद से आए हैं. इसके अलावा ममता भुइयां जो राजद की पलामू लोकसभा सीट से उम्मीदवार थीं वह अब सपा की टिकट पर छतरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. इनके अलावा रघुपाल सिंह को मनिका से और कमलेश यादव को हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: