देवघर:झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संथाल परगना में लगातार नेताओं का दौर जारी है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को देश के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवघर पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह मान चुके हैं कि झारखंड में घुसपैठियों की एंट्री हो चुकी है. इसीलिए उन्होंने पिछले दिनों घुसपैठियों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुलाम अहमद मीर ने बोकारो के बेरमो में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है कि सरकार बनने के बाद ना हिंदू देखा जाएगा, ना मुसलमान और ना घुसपैठिया, सभी को 450 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा. गुलाम अहमद मीर के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा है कि आखिर उनके नेता ने इस तरह का बयान कैसे दिया है, यह देशद्रोह का मामला है, इस पर कांग्रेस को सफाई देना चाहिये.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज संथाल क्षेत्र में आदिवासी बहनों की संख्या घट रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी बहनों से शादी कर यहां के मूलवासी बन रहे हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि यदि झारखंड को बचाना है तो निश्चित रूप से पहले भारतीय जनता पार्टी को सरकार में लाएं. भाजपा के सरकार में आने के बाद यहां से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चुन चुन कर भगाने का काम किया जाएगा.