झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

JHARKHAND BUDGET SESSION SECCOND DAY HIGHLIGHTS: बजट सत्र की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित, दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा - JHARKHAND BUDGET SESSION

jharkhand-assembly-budget-session-2025-live-updates
झारखंड विधानसभा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 11:13 AM IST

Updated : Feb 25, 2025, 4:07 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. प्रश्नकाल और शुन्यकाल भी हुई. इस दौरान कई बार हंगामा भी हुई. अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

LIVE FEED

4:01 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सभा की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

4:00 PM, 25 Feb 2025 (IST)

राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष रख रहे हैं जेएलकेएम विधायक जयराम कुमार महतो. कोयलांचल में रैयतों पर हो रहा है जुल्म. मांडू के कई गांवों में दो कंपनियां खनन करने वाली हैं. पांच सौ से ज्यादा महिलाएं धरना पर बैठीं हैं. उनकी बात सुनी जाए. लगता है इस राज्य में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन चल रहा है. यहां रैयतों पर जुल्म ढाया जा रहा है. माफियाओं की जेब में है झारखंड का लॉ एंड ऑर्डर. संज्ञान में नहीं लिया गया तो बाघमारा जैसी घटना मांडू में भी हो सकती हैः जयराम महतो

3:59 PM, 25 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को असत्य का पुलिंदा कहना सही नहीं है.

3:58 PM, 25 Feb 2025 (IST)

मंईयां सम्मान योजना प्रत्येक माह दिया जा रहा है. क्या जनवरी और फरवरी की राशि अभी तक मिली है. जब नहीं मिला है तो राज्यपाल से ऐसी बातें क्यों बुलवाया गया. मंईयां सम्मान बना अपमान. नौकरी के ख्वाब थे आंखों में लेकिन पेपर लीक करवा दिए, पढ़ने वालों की कमर तोड़ी, चोरों के सपने सजा दिए. रांची में चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान. इसका सीधा असर गरीबों पर पड़ रहा है. पुलिस और रांची नगर निगम वाले उन क्षेत्रों में पुरूषार्थी बन जाते हैं लेकिन रांची में एक ऐसा भी क्षेत्र है जहां जाते ही नपुंसक बन जाते हैं. झारखंड सरकार अपराधियों को देती है संरक्षण. खनिज लूटती है. बालू लूटती है. महामहिम राज्यपाल से असत्य का पुलिंदा पढ़वाया गया हैः सीपी सिंह

3:52 PM, 25 Feb 2025 (IST)

गिरगिट भी आप लोगों से तुलना करना नहीं चाहेगा. झामुमो के निश्चय पत्र को पढ़कर सीपी सिंह ने सत्ता पक्ष पर साधा निशाना, कोई ऐसा दिन नहीं जब राज्य में छिनतई और हत्या की खबरें ना आती हों. राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताते हुए भाजपा विधायक सीपी सिंह ने क्राइम और अफीम की खेती की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि फीटजी वाले भाग गये हैं. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए

3:22 PM, 25 Feb 2025 (IST)

रांची में पुलिस के संरक्षण में नशाखोरी हो रही है. पैडलर से पैसे बंधे हुए हैं. अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय के सामने पिंडदान कर रहे हैं. 75 प्रतिशत निजी क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है क्या. पांच वर्षों तक उपयोग में नहीं लाई गई अधिग्रहित भूमि रैयतों को लौटाई जाएगी, लौटाई गई क्या, गरीब महिलाओं को 2000 रु. प्रति माह चूल्हा खर्च का क्या हुआ, सभी गरीब परिवारों को 72000 रु. हर साल दी जाएगी. मिला क्या- सीपी सिंह

3:22 PM, 25 Feb 2025 (IST)

नौकरी नहीं मिलने पर सभी बेरोजगार स्नातक को पांच हजार रु और स्नातकोत्तर को 7500 रु. का भत्ता. किसी को मिला क्या - सीपी सिंह

3:21 PM, 25 Feb 2025 (IST)

अभी तो नई-नई सरकार बनी है. अभी किसी को कुछ नहीं कहेंगे. निश्चय पत्र को दिखाते हुए भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सदन में पूछे कई सवाल. निश्चय पत्र में जिक्र है कि सरकार बनने के दो साल के भीतर नियुक्ति की जाएगी, किया क्याः सीपी सिंह

3:20 PM, 25 Feb 2025 (IST)

हाथी उड़ाने की बात पर झामुमो विधायक उमाकांत रजक पर सीपी सिंह ने ली चुटकी. कहा कि चुनाव के पहले तक हाथी उड़ाने के पक्ष में खड़े थे. टिकट नहीं मिलने पर झामुमो में चले गये और वहां की भाषा बोल रहे हैं - सीपी सिंह

3:16 PM, 25 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस के एक माननीय सदस्य ऊंची ऊंची आवाज में बोलकर बताते हैं कि वे सरकार के कितने खैर ख्वाह हैं. हेमंत सरकार में बैठे लोगों में वफा ढूंढ रहे हो, बड़े नादान हो जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो - सीपी सिंह

3:15 PM, 25 Feb 2025 (IST)

अभिभाषण के जरिए राज्यपाल से असत्य बातें पढ़वाई गई. ऐसा करना उनकी बाध्यता होती है. सरकार को कम से कम ऐसे असत्य का पुलिंदा महामहिम राज्यपाल से नहीं पढ़वाना चाहिए. शतरंज में वजीर और मनुष्य में यदि जमीर मर गया तो सबकुछ खत्म हो जाता हैः सी पी सिंह

3:14 PM, 25 Feb 2025 (IST)

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और उसके समर्थन में सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा पक्ष रखे जाने पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सवाल उठाया. जवाब में स्पीकर ने कहा कि सभा का संचालन नियम के तहत ही हो रहा है. उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के मुख्य दल द्वारा पक्ष रखे जाने के बाद भाजपा की बारी आएगी.

3:12 PM, 25 Feb 2025 (IST)

मंईयां सम्मान योजना की पूरे देश में चर्चा है. बिजली बिल माफी, अबुआ आवास योजना ने धूम मचा रखा है, मंईयां सम्मान योजना को सबने अडॉप्ट किया. भाजपा ने भी इसको स्वीकारा हमारी सरकार दो बार किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है. पहली बार पचास हजार रु तक का कर्ज माफ हुआ था. इस बार 2 लाख रु. तक का कृषि ऋण माफ हो रहा है. इससे पहले केंद्र की मनमोहन सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था. 2024-25 में 7625 आवेदन स्वीकृत हुए. 738 करोड़ रु. सब्सिडी ऋण दिया गया हैः प्रदीप यादव

2:35 PM, 25 Feb 2025 (IST)

कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में झारखंड ने देश में अग्रणी भूमिका निभाई हैः प्रदीप यादव

2:11 PM, 25 Feb 2025 (IST)

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू

12:53 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 तक के लिए स्थगित

12:52 PM, 25 Feb 2025 (IST)

24 फरवरी को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में आए प्रस्ताव पर सहमति के लिए सदन में वोटिंग करायी गयी

12:34 PM, 25 Feb 2025 (IST)

शून्यकाल के बाद ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं

12:12 PM, 25 Feb 2025 (IST)

भाजपा विधायक नीरा यादव और राज सिन्हा ने मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीसी जांच की मांग को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया.

12:09 PM, 25 Feb 2025 (IST)

बालू घाट नीलामी और सप्लाई पर गरमा-गरम बहस. प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद को गाइड करते दिखे सीएम.

12:08 PM, 25 Feb 2025 (IST)

स्कूलों में घंटी आधारित शिक्षकों को केंद्र के अनुरूप मानदेय देने की मांग निरल पूर्ति ने की. विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि नियमावली गठित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

12:06 PM, 25 Feb 2025 (IST)

प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी

11:18 AM, 25 Feb 2025 (IST)

प्रश्न पत्र लीक मामले में भाजपा का विरोध, वेल में सरकार के खिलाफ भाजपा के विधायकों ने नारेबाजी की. मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भी भाजपा ने विरोध जताया.

Last Updated : Feb 25, 2025, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details