दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

6 लाख रुपये की ज्वेलरी, एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों में निवेश, जानें कितनी संपत्ति है स्वाति मालीवाल के पास? - Swati Maliwal Property

Swati Maliwal Asset: स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सामाजिक कार्य करने के लिए वो टीचर बन गई थीं. एक वक्त वह गरीब बच्चों को पढ़ाती थीं. उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास लगभग 20 लाख रुपये की सपंत्ति है.

Swati Maliwal
स्वाति मालीवाल (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 9:37 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि जब वह सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास गई थीं, तो उनके साथ बदसलूकी की गई थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

हालांकि, AAP ने स्वाति के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं पार्टी ने स्वाति पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को सीएम हाउस पहुंचकर सीन को रीक्रिएट किया. वहीं, इस मामले में आरोपी बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

कौन हैं स्वाती मालीवाल?
स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सामाजिक कार्य करने के लिए वो टीचर बन गई थीं. एक वक्त वह गरीब बच्चों को पढ़ाती थीं. बेहद कम उम्र में ही वो इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) आंदोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य भी बन गई थीं. इसके बाद स्वाति 2015 में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बन गई थीं. हाल में ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली से राज्यसभा भेजा.

स्वाति मालीवाल के पास कितनी प्रॉपर्टी?
स्वाति मालीवाल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास लगभग 20 लाख रुपये की सपंत्ति है. इसमें जेवरात, नकदी और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के साथ उनका शेयर बाजार में निवेश भी शामिल है. उनके हलफनामे के मुताबिक स्वाति के पास कोई गाड़ी नहीं है.

इसके अलावा स्वाति ने कुल 9 कंपनियों में 8,90,811 रुपये का निवेश कर रखा है. उनके पास एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और पिडीलाइट (फेविकोल) जैसी कंपनियों के शेयर हैं. जानकारी के मुताबिर स्वाति ने सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये एशियन पेंट्स में निवेश किए हैं. इसके अलावा उनके पास टीसीएस, टाइटन और RHI मैग्नेस्टा कंपनी में उन्होंने 1-1 लाख रुपये से अधिक का निवेश कर रखा है.

इसके अलावा उन्होंने NSC और PPF में लगभग 3 लाख रुपये का निवेश कर रखा है, वहीं, उनके पास 6,62,450 रुपये की ज्वेलरी भी. इसमें ज्यादातर हिस्सा सोने का है. उन्होंने करीब 17 हजार रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी ली है.

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेसीकरण ने देश के पांच दशक बर्बाद किए' गरजे पीएम मोदी, जानें गांधी जी को क्यों किया याद?

ABOUT THE AUTHOR

...view details