नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि जब वह सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास गई थीं, तो उनके साथ बदसलूकी की गई थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
हालांकि, AAP ने स्वाति के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं पार्टी ने स्वाति पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को सीएम हाउस पहुंचकर सीन को रीक्रिएट किया. वहीं, इस मामले में आरोपी बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
कौन हैं स्वाती मालीवाल?
स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सामाजिक कार्य करने के लिए वो टीचर बन गई थीं. एक वक्त वह गरीब बच्चों को पढ़ाती थीं. बेहद कम उम्र में ही वो इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) आंदोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य भी बन गई थीं. इसके बाद स्वाति 2015 में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बन गई थीं. हाल में ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली से राज्यसभा भेजा.