कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2024) के पहले सेशन के स्कोर कार्ड मंगलवार सुबह को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. विद्यार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑफिसियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ये लिंक वेबसाइट पर जारी किए हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी दोपहर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी थी, जिसमें 6 प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. इनमें मैथमेटिक्स और फिजिक्स के तीन-तीन प्रश्न है. इसी के आधार पर विद्यार्थियों के स्कोर कार्ड तैयार किए गए. देव शर्मा ने बताया कि एनटीए ने 10 शिफ्ट में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की परीक्षा करवाई थी. इनमें बीई व बीटेक की परीक्षा के लिए 12,21,615 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 95.8 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे, यानी 11,70,036 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जारी की गई जानकारी के अनुसार बीई व बीटेक के लिए अब तक परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षाओं में यह सर्वाधिक उपस्थिति का रिकॉर्ड बना है. यह परीक्षा 291 शहरों में आयोजित की गई थी, जिनमें 21 विदेशी शहर भी शामिल हैं. इन शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर यह एग्जाम करवाया गया था. पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी.
इसे भी पढ़ें :NTA ने जारी की JEE MAIN की फाइनल आंसर की, कुछ देर में जारी हो जाएंगे स्कोरकार्ड, 6 प्रश्न किए ड्रॉप