कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के पेपर दो यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट (BArch) और बैचलर का प्लानिंग (B.Planning) का परिणाम रविवार रात को जारी कर दिया है. इस एग्जाम में दोनों सेशन में करीब 1 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से चार अभ्यर्थी हंड्रेड परसेंटाइल लाकर टॉपर बने हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि झारखंड की सुलगना बसाक और तमिलनाडु के मुथु आर 100 परसेंटाइल लाकर टॉपर रहे हैं. इसी तरह से बी प्लानिंग में आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन टॉपर रहे हैं. इन दोनों कैंडिडेट के भी हंड्रेड परसेंटाइल है.
परिणाम के साथ जारी की गई स्टैटिसटिक्स के अनुसार जेईई मेन के पेपर-2 में 99086 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 71,009 में परीक्षा दी थी. इस रजिस्ट्रेशन में 55,197 छात्र और 43,887 छात्राएं थी. इनमें से 38,773 छात्रों व 32,236 छात्राओं ने परीक्षा दी है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बी आर्क और बी प्लानिंग की पहली परीक्षा 24 जनवरी को जेईई मेन के पहले सेशन में ली थी. इसके बाद 12 अप्रैल 2024 को दूसरे सेशन के दौरान भी परीक्षा आयोजित हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन के पहले पेपर बीई व बीटेक का परिणाम 24 अप्रैल को ही जारी कर चुकी है.
झारखंड की सुलगना और दिल्ली की हिमांशी फीमेल टॉपर : देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क में फीमेल टॉपर की बात की जाए तो झारखंड के सुलगना बसाक टॉपर रही है. इसी तरह से मेल टॉपर मुथु आर रहे हैं. वहीं बी प्लानिंग में मेल टॉपर दो हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन है, जबकि फीमेल टॉपर दिल्ली की हिमांशी मिश्रा हैं. उनके 99.99 598 परसेंटाइल बने है, जबकि कैटेगरी के अनुसार टॉपर्स की सूची में बी आर्क और बी प्लानिंग दोनों में 6-6 कैंडिडेट हैं.
अनफेयर मिंस में फंसे तीन कैंडिडेट, लगाई रिजल्ट पर रोक :देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आर्टिफिशियल इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरा की मदद से एनालिसिस किया है. एआई टूल्स लगाकर भी जांच पड़ताल की है. ऐसे में इस परीक्षा में अनफेयर मिंस के मामले में तीन कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 लैंग्वेज में परीक्षा ली है. पहले सेशन में देश के 299 शहरों के 421 सेंटर पर परीक्षा हुई थी, जबकि दूसरे सेशन में 291 शहरों के 420 एग्जामिनेशन सेंटर पर हुई थी. यह एग्जाम 17 विदेशी शहरों में भी आयोजित हुआ था. इनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, वियना, मॉस्को, पोर्ट लुइस और बैंकॉक शामिल हैं.