कोटा.जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) में बिहार के आदित्य कुमार ने देशभर में चौथी रैंक हासिल की है. वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन उनका परिवार वर्तमान में कर्नाटक के बेंगलुरु में रहता है. वह बीते 2 सालों से कोटा में रहकर जेईई मेन की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ कोटा में रहीं थीं. आदित्य कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वह फैकल्टी से प्रभावित होकर कोटा आए थे.
ऐसे की तैयारी : उन्होंने बताया कि जूनियर साइंस ओलंपियाड के दौरान उनकी मुलाकात कोटा कोचिंग की फैकल्टी से हुई. तब हर सब्जेक्ट के सवाल व क्वेरी का समाधान फैकल्टी ने दिया था. इससे प्रभावित होकर वह कोटा तैयारी के लिए आ गए. फोकस होकर पूरी लगन से पढ़ाई की. इसी के चलते ही परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक ला पाया. इसके लिए रोजाना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी की, कोचिंग के टेस्ट को लेकर काफी सीरियस भी रहा. आदित्य का कहना है कि वो टेस्ट से खुद का एनालिसिस करते थे. टेस्ट में नम्बर कम आते थे तो कोशिश रहती थी कि अगले टेस्ट में गलतियां दोबारा नहीं हो. आदित्य 10वीं कक्षा में 97.8 फीसदी अंक लेकर आए हैं. अब वे जेईई एडवांस्ड पर फोकस कर रहे हैं. उन्हें आईआईटी बॉम्बे से सीएस ब्रांच से बीटेक करना है. इसके बाद एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में जाना चाहते हैं.