JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास ने जारी की JIC रिपोर्ट, 45 फीसदी कैंडिडेट दिल्ली व मद्रास जोन से - JEE ADVANCED 2024 - JEE ADVANCED 2024
जॉइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने जेईई एडवांस्ड के आयोजन और परिणाम को लेकर रिपोर्ट पेश की है. इसके अनुसार आईआईटी मद्रास जोन से सबसे ज्यादा कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं. वहीं 45 फीसदी कैंडिडेट दिल्ली और मद्रास जोन से क्वालिफाई हुए हैं.
कोटा:जॉइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) के आयोजन व परिणाम के आंकड़ों पर आधारित 1199 पेज की रिपोर्ट 16 सितंबर को जारी कर दी. जेईई एडवांस्ड 2024 के परीक्षा परिणाम के तहत 23 आईआईटी की 17760 इंजीनियरिंग सीटों के लिए 48248 कैंडिडेट पात्र घोषित किए गए. इनमें से जोसा-2024 के तहत 17695 कैंडिडेट को इंजीनियरिंग सीटें आवंटित की गईं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी-जेआईसी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार क्वालिफाइड कैंडिडेट की संख्या के आधार पर एनालिसिस किया जाए, तो आईआईटी मद्रास जोन से सबसे ज्यादा 11180 कैंडिडेट ने क्वालीफाई किया. इसके बाद आईआईटी-दिल्ली जोन 10255 और आईआईटी बॉम्बे से 9480 कैंडिडेट ने क्वालीफाई किया. इस आधार पर आईआईटी मद्रास को पहला, आईआईटी दिल्ली को दूसरा व आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान है. केवल आईआईटी मद्रास व आईआईटी दिल्ली जोन से ही मिलाकर 21435 से ज्यादा कैंडिडेट ने क्वालीफाई किया. यह क्वालीफाई कैंडिडेट का 45 फीसदी है. इधर, टॉप 500 कैंडिडेट में आईआईटी मद्रास से 145, बॉम्बे से 136 व दिल्ली जोन से 122 कैंडिडेट चयनित हुए. टॉप 500 में कैंडिडेट की संख्या के आधार पहले स्थान आईआईटी मद्रास, दूसरे पर बॉम्बे और तीसरे पर दिल्ली जोन रहा है.
30.27 फीसदी अंक पर आईआईटी में प्रवेश: देव शर्मा ने बताया कि प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में प्रवेश जेईई एडवांस्ड के जरिए मिलता है. इस प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए विषय ज्ञान की तो आवश्यकता तो है ही, लेकिन कैंडिडेट को एक विशेष नीति के तहत कार्य करना होता है. यहां सफलता के लिए सुदृढ़ मानसिकता की भी जरूरत है. जेआईसी की रिपोर्ट के अनुसार सामान्य श्रेणी के लगभग 30 फीसदी अंक प्राप्त कर आईआईटी संस्थान प्रवेश पा सकते हैं. यहां जनरल कैटेगिरी के 360 में 109 अंक यानी 30.27 फीसदी अंक पर भी मिला है. इसी तरह ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल में 98 अंक यानी 27.22 फीसदी, एससी व एसटी में 54 अंक यानी 15 फीसदी प्रवेश मिला है. ये कटऑफ के आंकड़े बताते है कि कैंडिडेट प्रश्न पत्र की जटिलता से घबराएं नहीं, जबकि सीमित संख्या में भी प्रश्नों को ठीक ढंग से हल कर लें, तो उसे सफलता मिल सकती है.
यहां भी न्यायालय की शरण: देव शर्मा का कहना है कि सामान्य तौर पर ऐसा माना और समझा जाता है कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन नीट यूजी ही विवादित एंट्रेंस परीक्षा है. ऐसे में नीट यूजी के विवादों को सुलझाने के लिए ही न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है, लेकिन ऐसा नहीं है. जेआईसी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार जेईई एडवांस्ड व जोसा 2024 से संबंधित 20 याचिकाएं देश के अलग-अलग उच्च न्यायालयों में दायर की गईं. एक याचिका एससी-एसटी कमीशन में दायर हुई. इन सभी याचिकाओं पर न्यायालयों के निर्णयों का पालन करते हुए जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का सफल आयोजन कर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जोसा 2024 ने भी सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई है.