बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

संजय झा बने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, CM नीतीश ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ऐलान - JDU Meeting - JDU MEETING

JDU National Executive
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 2:04 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्यसभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनको पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने पर भी प्रस्ताव लाया गया. झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और आरक्षण के बढ़े दायरे को लागू करने पर भी बैठक में राय बनी है.

LIVE FEED

1:41 PM, 29 Jun 2024 (IST)

संजय झा बने जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष

राज्यसभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है.

ललन सिंह और संजय झा के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

12:33 PM, 29 Jun 2024 (IST)

नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का संकल्प

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए जा रहे हैं. इनमें सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने से लेकर, झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना भी शामिल है.

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा (ETV Bharat)

12:07 PM, 29 Jun 2024 (IST)

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार झा, लोकसभा में संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत राज्यसभा में संसदीय दल के नेता संजय झा और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी मौजूद हैं.

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (ETV Bharat)

11:38 AM, 29 Jun 2024 (IST)

जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक शुरू

नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में कार्यकारिणी के तमाम मेंबर इस मीटिंग में मौजूद हैं.

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (ETV Bharat)

11:15 AM, 29 Jun 2024 (IST)

नीतीश कुमार पहुंचे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंच गए हैं. उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता भी पहुंचे हैं.

11:02 AM, 29 Jun 2024 (IST)

संजय झा होंगे जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष!

बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर कहा, 'मैंने भी इसके बारे में सुना है, लेकिन हमें अंतिम निर्णय का इंतजार करना चाहिए.'

10:58 AM, 29 Jun 2024 (IST)

'नीतीश के नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ेंगे'

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. न केवल प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की है, बल्कि भाजपा के दोनों राज्य पार्टी अध्यक्षों और सदन के नेता ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की है. नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा."

10:52 AM, 29 Jun 2024 (IST)

'नीतीश कुमार देश की राजनीति के केंद्र बिंदु'

बैठक से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि 2024 के चुनाव नतीजों ने देश की राजनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि राजनीति नीतीश कुमार जी के इर्द-गिर्द घूमती है.'

9:26 AM, 29 Jun 2024 (IST)

बीजेपी नेताओं से मिलेंगे नीतीश?

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.

8:34 AM, 29 Jun 2024 (IST)

JDU सांसद और विधायक दिल्ली पहुंचे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नीतीश शुक्रवार दोपहर दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बीच, पार्टी के सभी बड़े नेता, जिनमें सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी के सदस्य दिल्ली पहुंचे हैं. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि पार्टी के दूसरे नंबर के नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के हाथ में फ्रैक्चर है. जिस वजह से वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

8:22 AM, 29 Jun 2024 (IST)

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 100 सदस्य

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 100 सदस्य हैं. नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष और वशिष्ठ नारायण सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. केसी त्यागी विशेष सलाहकार सह मुख्य प्रवक्ता और आलोक सुमन कोषाध्यक्ष हैं. 100 सदस्यीय टीम में 22 महासचिव, सात सचिव हैं. 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संयोजक को कार्यकारिणी में जगह दी गई है. बैठक में 32 कार्यकारिणी सदस्य बिहार सरकार के अधिकांश मंत्री हैं. इसके अलावे सभी सांसद भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इस बैठक में कुछ आमंत्रित सदस्य भी शामिल होते हैं.

8:19 AM, 29 Jun 2024 (IST)

कार्यकारिणी से पहले वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान के अनुसार जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले 10:30 बजे वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय होगा. पार्टी के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के अनुसार राष्ट्रीय कार्य करने की बैठक में कई प्रस्ताव पास हो सकते हैं. कुछ चौंकाने वाले भी हो सकते हैं. वहीं, कुछ फैसलों के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया जा सकता है.

7:17 AM, 29 Jun 2024 (IST)

2025 विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. संभव है कि विधानसभा चुनाव समय से पहले हो और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करने के लिए प्रस्ताव लाया जाए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

7:12 AM, 29 Jun 2024 (IST)

2003 में हुआ था जेडीयू का गठन

जनता दल यूनाइटेड का गठन 30 अक्टूबर 2003 को हुआ था. जेडीयू पार्टी 21 साल की हो चुकी है. जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव, आरसीपी सिंह, ललन सिंह और नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. आज माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अपनी जगह किसी को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं. जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा, वह नीतीश कुमार के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाएंगे.

जेडीयू सांसदों के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

7:08 AM, 29 Jun 2024 (IST)

मनीष वर्मा या संजय झा बन सकते हैं कार्यकारी अध्यक्ष

नीतीश कुमार अस्वस्थ चल रहे हैं और उनकी उम्र 75 साल हो चली है. ऐसे में संभावना यह जताई जा रही है कि नीतीश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसी को आगे कर सकते हैं. श्रवण कुमार, मनीष कुमार और संजय झा का नाम सुर्खियों में है. इसके अलावा नीतीश कुमार अपने पुत्र को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Last Updated : Jun 29, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details