बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'ये SP लड़कीबाज है', MLA गोपाल मंडल ने दी नीतीश को धमकी- 'इसे हटाइए नहीं तो इस्तीफा दे दूंगा' - Naugachia SP

MLA Gopal Mandal: भागलपुर के नवगछिया स्थित रंगरा में महिला की लाश मिलने को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पूरण झा पर जमकर हमला बोला. गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया एसपी लड़कीबाज है. एसपी जातपात की राजनीति कर आरोपियों को बचा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से नवगछिया एसपी को हटाने की मांग की है और कहा कि यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे.

जदयू विधायक गोपाल मंडल
जदयू विधायक गोपाल मंडल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 10:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 10:27 PM IST

विधायक गोपाल मंडल

भागलपुर: नीतीश कुमार के चहेतेविधायक गोपाल मंडलने मुख्यमंत्री से नवगछिया एसपी को हटाने की मांग की है. एमएल ने कहा कि एसपी गलत आदमी है. यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे. गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पूरण झा पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि ''नवगछिया एसपी पूरण झा लड़कीबाज है और दारू भी पीता है. एसपी जातपात की राजनीति करते हैं.'' गोपाल मंडल ने कहा कि जब इज्जत नहीं बचेगा तब रहके हम क्या करेंगे? बिहार में प्रशासन फेल है. एसपी को हटाइए नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे.

नीतीश के चहेते विधायक ने एसपी पर लगाये आरोप:नवगछिया के रंगरा ओपी में एक महिला का शव मिलने हड़कंप मच गया. वहीं जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पूरण झा पर जमकर हमला बोला. गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरण झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है. वह सिर्फ पैसा वसूली का काम करते हैं.

"नवगछिया एसपी लड़कीबाज है और दारू भी पीता है. एसपी जातपात की राजनीति करते हैं. महिला के साथ पांच युवकों ने बलात्कार किया और फिर हत्या कर शव को फेंक दिया. जब इज्जत नहीं बचेगा तब रहके हम क्या करेंगे.यह सही जांच नहीं करेगा और आरोपियों को बचाने में लगी है. बिहार में प्रशासन फेल है."-गोपाल मंडल, विधायक जदयू

महिला के साथ गैंगरेप : उन्होंने कहा कि महिला के साथ गैंगरेप हुआ है. उसके बाद उसकी हत्या की गई है. पांच-पांच युवकों ने बलात्कार कर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बावजूद नवगछिया एसपी पूरण झा ने इस पर एक्शन नहीं लिया. वो सिर्फ एक समाज के युवकों का बचाने का काम कर रहे है. हमारी सरकार हो या किसी की सरकार हो सारी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि अभी जदयू से भाजपा में विलय हुआ है. हमे हर समाज का वोट भी लेना है. इसीलिए हम लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं और दब कर रह रहे हैं. एसपी जातिवाद कर रहा है और आरोपियों को बचा रहा है.

"रंगरा में हिंसा की निंदा करता हूं. कानून अपना काम कर रहा है. इसमें संलिप्त लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जातीय रंग देने की जरूरत नहीं है. लोगों अफवाह से बचने को कहा है."- सैयद शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें

JDU विधायक गोपाल मंडल की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी के भागलपुर MP पर कह दी ये बात

चिराग पासवान की कहानी खत्म, पारस को नीतीश ने बनवाया मंत्री : JDU

भागलपुर: बैरिकेडिंग हटाने के मामले में MLA गोपाल मंडल समेत 3 पर FIR

Last Updated : Feb 18, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details