पटनाःनीतीश सरकार की ओर से 12 फरवरी को बहुमत सिद्ध करना है. उससे पहले जदयू विधान मंडल दल की बैठक में आगे की रणनीति तैयार हो रही है. रविवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने बैठक ली. बैठक में 7 विधायकों के नदारद रहने से टेंशन बढ़ गया है. हालांकि जेडीयू के नेता कह रहे हैं कि सभी नेता रिचेबल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विधायकों को कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर आश्वस्त किया.
पटना में जदयू की बैठकः जदयू विधायक शालिनी मिश्रा, गुंजेश शाह, मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित भोज में नहीं आए थे, लेकिन रविवार को बैठक में पहुंचे हैं. गोपाल मंडल भी बैठक में पहुंचे हैं. जदयू विधायकों का कहना है कि हम लोगों के निगरानी की कोई जरूरत नहीं है. कुछ काम से विधायक इधर-उधर गए हुए हैं, लेकिन सभी कल फ्लोर टेस्ट में पहुंच जाएंगे और कहीं से कोई दिक्कत नहीं होगी.
"हम तो श्रवण कुमार को बोलकर गए थे. बोले थे कि मैं 10 को नहीं रहूंगी लेकिन 11 को आ जाउंगी. विपक्ष को थोड़ी देर खुश होने का मौका मिल गया. जब नीतीश कुमार हैं शालिनी मिश्रा उन्ही के साथ रहेगी."-शालिनी मिश्रा जदयू विधायक