बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'JDU उनकी मांगों का समर्थन नहीं करती', BJP MP निशिकांत दुबे के केंद्र शासित प्रदेश वाली मांग पर भड़के नीरज कुमार - JDU Reaction On Nishikant Dubey

JDU Reaction On Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे के बयान को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड निशिकांत दुबे की मांग का समर्थन नहीं करती है. बिहार बंगाल में मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात है तो यह किसी कानून से नहीं रोका जा सकता है.

बीजेपी सांसद के खिलाफ जेडीयू का बयान
बीजेपी सांसद के खिलाफ जेडीयू का बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 3:37 PM IST

पटना: झारखंड से बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने नए केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है. बिहार झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिला को मिला कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है. इसको लेकर जेडीयू ने हमला किया है. नीरज कुमार ने कहा कि निशिकांत दुबे को पीएम मोदी की भावना का ख्याल रखना चाहिए.

बीजेपी सांसद पर क्या बोले नीरज कुमार?: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर जदयू को ऐतराज है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद नीरज कुमार ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में कहा कि जनता दल यू निशिकांत दुबे की मांग का समर्थन नहीं करती है. नीरज कुमार ने कहा कि बांग्लादेश जनसंख्या नियंत्रण का एक मॉडल रूप है, जहां तक बिहार बंगाल में मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात है तो यह किसी कानून से नहीं रोका जा सकता.

"श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बोर्ड का गठन किया गया था. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान सार्वजनिक मंचों से यह स्पष्ट किया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक करने की जरूरत है."-नीरज कुमार ,मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'प्रधानमंत्री मोदी की भावना का रखें ख्याल':जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशिकांत दुबे को सलाह दी की कि बीजेपी के सांसद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना का ख्याल करना चाहिए. जेडीयू हमेशा से मांग करती रही है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और इसको लेकर बिहार सरकार पहल भी कर रही है.

निशिकांत दुबे की मांग: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड और उसके आसपास के राज्यों में बढ़ते हुए मुस्लिम आबादी को लेकर सरकार से एक नई मांग कर दी है. निशिकांत दुबे ने बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है. निशिकांत दुबे का दावा है कि इन इलाकों में आदिवासियों की आबादी घट रही है, जबकि मुस्लिमों की बढ़ रही है. लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड के संथाल परगना रीजन में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की आबादी घट रही है.

ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

एनआरसी लागू करने की मांग:निशिकांत दुबे ने लोकसभा में बहस के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद, बिहार के अररिया, किशनगंज और कटिहार और झारखंड के संथाल परगना रीजन को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बना देना चाहिए. इसके अलावा निशिकांत दुबे ने मांग की कि इन इलाकों में एनआरसी भी लागू की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर बनाएं केंद्र शासित प्रदेश, नहीं तो नहीं बचेंगे हिंदू - निशिकांत दुबे - Nishikant Dubey

Last Updated : Jul 27, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details