बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

झारखंड से आएगी NDA की गुड न्यूज ! जेडीयू-बीजेपी साथ लड़ेगी चुनाव, नीतीश के खास मंत्री ने दिये संकेत

झारखंड चुनाव पर नीतीश के मंत्री का ब्यान जद(यू) भाजपा एक साथ लड़ेगी चुनाव, जल्द ही सीट बंटवारा कर लिया जाएगा.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

विजय चौधरी, मंत्री बिहार सरकार
विजय चौधरी, मंत्री बिहार सरकार (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी बिहारशरीफ में पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड चुनाव को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड से NDA गठबंधन की ओर से गुड न्यूज मिलने वाली है. जेडीयू और बीजेपी दोनों साथ मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग पर चर्चा के बाद घोषणा होगी.

''जल्द ही जद(यू) NDA के साथ मिलकर झारखंड में चुनाव लड़ेगी. सीट शेयर भी जल्द ही कर लिया जाएगा, जिसकी उच्चस्तरीय बैठक चल रही है.''- विजय चौधरी, मंत्री बिहार सरकार

विजय चौधरी, मंत्री बिहार सरकार (ETV Bharat)

झारखंड चुनाव NDA के साथ लड़ेगी जेडीयू :प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जल्द ही जेडीयू NDA के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी सीट शेयरिंग को लेकर हाई लेवल बैठक हो रही है. इसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.

गिरिराज की स्वाभिमान यात्रा से झाड़ा पल्ला: इसके साथ ही फायर ब्रांड नेता व बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के स्वाभिमान यात्रा के सवाल पर उखड़ गए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बढ़िया काम कर रही है. उसकी ख़बर चलाएं, गिरिराज सिंह के स्वाभिमान रैली से मंत्री विजय चौधरी ने पलड़ा झाड़ लिया.

नालंदा में विजय चौधरी का कार्यक्रम : दरअसल! मंत्री विजय ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में संबल योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण एवं स्वावलंबन योजना अंतर्गत भिक्षुकों के बीच स्वरोजगार के लिए सहायता राशि का चेक प्रदान किया. इसके तहत 23 दिव्यांगजन लाभुकों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल बांटा गया. जिसमें मुख्यालय बिहारशरीफ के 6 लाभार्थी, नूरसराय के 6 लाभार्थी, रहुई के 2 और अस्थावां के 7 लाभार्थी थे.

ये हैं योजना के पात्र: आपको बताते चलें कि 2022 से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. बीते दो वर्षों में कुल 721 दिव्यांगजन इस योजना से लाभन्वित हुए हैं. वैसे दिव्यांगजन जो रोजगार एवं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिसकी चलंत दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक एवं आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हों वैसे दिव्यांगजन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है भिक्षावृत्ति निवारण योजना : मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजनान्तर्गत स्वावलंबन योजना के तहत इच्छुक 13 भिक्षुकों को प्रति लाभुक अधिकतम ₹10000 राशि का चेक प्रदान किया गया. इससे पूर्व 30 भिक्षुकों को इस योजना का लाभ देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है. इसका मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति से जुड़े निर्धन, नि:शक्तजन, वृद्धजन एवं बच्चों को भिक्षावृत्ति से बाहर निकलना एवं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है.

ये गणमान्य थे उपस्थित : इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नालंदा में दो भिक्षुक गृह शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर आवासित हैं. इस मौक़े पर अस्थावां और राजगीर विधायक, बिहार विधान पार्षद, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details