दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा सुकमा सीमा पर नक्सली हिंसा में एक जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया. बुधवार को जगरगुंडा के कामरागुड़ा और कोरमेटा गांवों के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान नक्सलियों के लगाए आईईडी में धमाकाहो गया. जिसमें जेसीबी ऑपरेटर बुरी तरह जख्मी हो गया.
कब हुआ आईईडी ब्लास्ट: दंतेवाड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सरहदी इलाकों में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. यहां इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पर पैर पड़ने से बुधवार को एक जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया. कामरागुड़ा और कोरमेटा गांव के बीच रोड निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान जेसीबी ऑपरेटर मशीन से उतरकर सड़क पर चल रहा था, तभी अचनाक उसका पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ गया. जिसकी वजह से विस्फोट हो गया और जेसीबी ड्राइवर इस हादसे में घायल हो गया.
सीआरपीएफ के जवानों ने ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल: आईईडी धमाके के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को एंबुलेंस से दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ड्राइवर का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जवान जब घायल जेसीबी ऑपरेटर को लेकर आ रहे थे तभी एक सीआरपीएफ कर्मी के रायफल से गोली चल गई. इस घटना में एक जवान भी घायल हो गया है. उसका इलाज भी दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है.