उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड वासियों को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र-अश्लील पोस्ट करने का आरोपी जतिन राणा अरेस्ट, भाग गया था विदेश - Jatin Rana Arrest - JATIN RANA ARREST

Jatin Rana social media crime accused arrested उत्तराखंड के लोगों पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी जतिन राणा उर्फ खाटू गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तराखंड पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो ये विदेश भाग गया था. फिर जतिन राणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था. विदेश से लौटते ही इस आरोपी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया है.

Jatin Rana social media crime
अश्लील कमेंट करने वाला जतिन राणा अरेस्ट (Photo- Uttarakhand Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 2:18 PM IST

देहरादून: पहाड़ी समुदाय के लोगों, पहाड़ की महिलाओं और उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने वाले 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को थाना बसंत विहार पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट और अन्य संगीन अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस से बचने के लिये ये आरोपी देश छोड़कर भाग गया था. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

अश्लील कमेंट करने वाला गिरफ्तार: पहाड़ की महिलाओं और उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में आरोपी जतिन राणा उर्फ खाटू के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. साथ ही जतिन राणा उर्फ खाटू के खिलाफ थाना बसंत विहार और थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित मुकदमें पंजीकृत थे. इन मामलों में आरोपी फरार चल रहा था.

विदेश से लौटते ही जतिन राणा अरेस्ट: सभी मुकदमों में पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जतिन राणा देश छोड़कर विदेश भाग गया था. आरोपी के देश छोड़कर भागने की सूचना पर एसएसपी द्वारा आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया था. इसके साथ ही उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

जतिन राणा पर था 25 हजार का इनाम: थाना बसंत विहार प्रभारी महावीर प्रसाद उनियाल ने बताया है कि 17 मई को डायरेक्टर इमीग्रेशन Boi Hqrts, East block, 8 Sector -1, RK Puram, New Delhi द्वारा मेल के माध्यम से आरोपी जतिन राणा उर्फ खाटू के थाईलैंड से वापस भारत आने पर उसे डिटेन करने की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद एसएसपी के आदेश पर तत्काल एक टीम को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली रवाना किया गया. पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी जतिन राणा उर्फ खाटू ग्राम बहादुरपुर जट, थाना पथरी, जिला हरिद्वार को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:हर-हर शंभू फेम फरमानी नाज का वीडियो एडिट करके करता था अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने ऐंठे कान तो युवक ने मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details