गया/पटना : बिहार का खान-पान-जलपान और साथ में चाय की चुस्की, जिसे यह मिल जाए वह सहज ही आनंद की अनुभूति करने लगता है. कुछ ऐसा ही भारत में जापान के एम्बेसडर हिरोशी एफ सुजुकी के साथ हुआ है. 'खाजा' से लेकर 'तंदूरी चाय' तक की हिरोशी ने जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'I Love Bihar, फिर मिलेंगे'.
महाबोधि मंदिर पहुंचे सुजुकी :दरअसल, हिरोशी एफ सुजुकी बीते दिनों बिहार आए थे. तय कार्यक्रम के अनुसार वह गया पहुंचे. बोधगया पहुंचकर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. कई लोगों से मिले. इसके बाद 80 फीट बुद्ध मूर्ति के दर्शन किए. साथ ही राजगीर भी गए.
यम यम.. बिहार इज वेरी फेमस स्वीट 'खाजा' :इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ( ट्विटर) से कई पोस्ट शेयर किये हैं, जिसमें बिहारी 'खाजा' मिठाई उन्हें खूब भाया है. अपने पोस्ट में जापानी एंबेसडर ने लिखा है.. यम यम.. बिहार इज वेरी फेमस स्वीट 'खाजा'. बिहार की मिठाई को लेकर जापानी राजदूत के इस पोस्ट को काफी सराहा जा रहा है. कहें, तो बिहार के देहाती इलाके से शहरों में आई खाजा मिठाई अब जापान तक फेमस हो गई है.
'मेरी पहली तंदूरी चाय! गरमागरम' : इसके साथ ही सुजुकी ने तंदूरी चाय का भी लुत्फ उठाया. जब चाय बनायी जा रही थी तो इसके तरीके से हिरोशी काफी रोमांचित हो रहे थे. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि वह किस प्रकार से इस चाय की चुस्की के लिए उत्साहित हैं. कहा मेरी पहली तंदूरी चाय! गरमागरम.