श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में दो आतंकवादी आकाओं की अचल संपत्तियां कुर्क की हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में बारामूला में पुलिस ने उप न्यायाधीश उरी द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान में स्थित 2 आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क की हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कुर्क की गई लाखों की संपत्ति (3 कनाल और 19 मरला) जमीन जाम्बूर पट्टन निवासी राज मोहम्मद के बेटे जलाल दीन और कमलकोटे उरी निवासी मस्ताना भट्टी के बेटे मोहम्मद साकी की है. अधिकारियों ने कहा कि ये दोनों आतंकी वर्तमान में पाकिस्तान में हैं.
यह कार्रवाई आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत की गई. और यह भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 7 और 25 और टाडा अधिनियम की धारा 4 (III) के तहत एक मामले से जुड़ी है.