दौसा: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला शुक्रवार को दिल्ली से अजमेर जियारत के लिए जा रहे थे. इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दौसा में उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल हो गए, जिनका दौसा जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया है. हालांकि, एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी के एयर बैग खुलने के कारण कार में सवार दिल्ली पुलिस के जवानों की जान बच गई. दरअसल, पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के काफिले में दिल्ली पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी.
एक्सप्रेस-वे पर गाय आने से हुआ हादसा : दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया कि फारुक अब्दुल्ला के साथ काफिले में हम दिल्ली से अजमेर जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी में तीन कमांडो और एक ड्राइवर था, लेकिन भांडारेज इंटरचेंज के समीप काफिले के आगे अचानक पेड़ों के बीच से निकलकर एक गाय जैसा जानवर आ गया. जिसके कारण ये सड़क हादसा हो गया.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, सुनिए किसने क्या कहा... (ETV Bharat Dausa) इस हादसे में दिल्ली पुलिस की गाड़ी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, ड्राइवर और कंडक्टर साइड के एयरबैग भी खुल गए, जिसके कारण कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि, इस हादसे में दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल दौसा जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन हल्की चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. एस्कॉर्ट गाड़ी में बैठे एक और अन्य जवान को हल्की चोट लगी थी.
पढ़ें :दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर में घुसी, 30 से अधिक श्रद्धालु घायल - ACCIDENT AT DELHI MUMBAI EXPRESSWAY
NHAI की बड़ी लापरवाही : इधर इस सड़क हादसे के बाद एक बार फिर वीआईपी की सुरक्षा में सेंध हुई है और इस पूरे घटनाक्रम में NHAI की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जैसा सुरक्षित सड़क पर इस तरह गाय आ जाने से एनएचएआई की कार्य प्रणाली पर अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही एक्सप्रेस-वे को सुरक्षित बताया जा रहा था, जो वह असुरक्षित साबित हो रहा है.