श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी गतिविधियों को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में सुरक्षा समीक्षा की बैठक हुई. मीटिंग में कश्मीर संभाग में सुरक्षा कड़ी करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.इस दौरान एलजी सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के आसपास सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए कड़े उपायों को लागू करने के निर्देश दिए.
इस विषय पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि, बैठक में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, गृह विभाग के प्रमुख सचिव चंद्राकर भारती, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी नीतीश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विधि कुमार बिरदी, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. मंदीप भंडारी, संभागीय आयुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे.