जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर कुल 65.65 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया. जम्मू के छंब विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 77.35 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कश्मीर के सोपोर में सबसे कम 41.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, कुल मतदान सुबह 9 बजे मामूली 11.60 प्रतिशत से बढ़कर शाम 6 बजे तक 65.58 प्रतिशत हो गया, जो 54 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024: तीसरे चरण में 65.58 प्रतिशत मतदान, छंब में सबसे ज्यादा और सोपोर में सबसे कम वोटिंग - JK ASSEMBLY ELECTION 2024
Published : Oct 1, 2024, 6:27 AM IST
|Updated : Oct 1, 2024, 5:44 PM IST
श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 40 सीटों पर चुनाव हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे चरण में 65.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. जम्मू के छंब विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 77.35% मतदान हुआ, जबकि कश्मीर के सोपोर में सबसे कम 41.44% मतदान हुआ. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे. इस चरण में 39.18 लाख मतदाता थे और 415 उम्मीदवार मैदान में थे. अब तक मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
LIVE FEED
शाम 6 बजे तक 65.65 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ.
बांदीपुर-63.33%
बारामुल्ला-55.73%
जम्मू-66.79%
कठुआ-70.53%
कुपवाड़ा-62.76%
सांबा-72.41%
उधमपुर-72.91%
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ.
बांदीपुर-53.09%
बारामुल्ला-46.09%
जम्मू-56.74%
कठुआ-62.43%
कुपवाड़ा-52.98%
सांबा-63.24%
उधमपुर-64.43%
दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी वोटिंग
जम्मू कश्मीर के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 44.08 फीसदी वोटिंग हुई है.
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, सांबा में पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों ने वोट डाले
जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इस बीच पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों ने सांबा में सरकारी गर्ल्स मिडिल स्कूल में वोट डाले.
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात
जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद ने दूसरे दलों पर हमले किए. उन्होंने कहा, 'बेशक, उनसे (पाकिस्तान से) तब तक बात करने की कोई जरूरत नहीं है जब तक वे आतंकवादियों को भेजना और समझदार लोगों को मारना बंद नहीं कर देते. हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों को मारना बंद नहीं कर देते. ये सभी राजनीतिक दल लोगों को बेवकूफ बनाते रहे हैं. कल वे कहेंगे कि हम चीन से बात करना चाहते हैं. हम उनसे कैसे बात करेंगे? लोग चाहते हैं कि हम ऐसे देश से बात करें जो बात करने लायक हो. बातचीत उनसे होगी जो हमारे लोगों को बंदूकों से नहीं मार रहे हैं.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, भाजपा नेता बोले- बड़ी बात है कि चुनाव हिंसा मुक्त रहा
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान का जारी है. इस बीच भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, 'सबसे खास बात यह है कि यह चुनाव, चाहे वह पहला, दूसरा या तीसरा चरण हो, पूरी तरह से हिंसा मुक्त रहा है. शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. यह 2024 के चुनावों को बाकी सभी से अलग बनाता है. 1990 के बाद यह पहला चुनाव है जिसमें एक भी पत्थर नहीं फेंका गया. मुझे उम्मीद है कि तीसरे चरण में मतदान पहले और दूसरे चरण की तुलना में अधिक होगा. कश्मीर अब लोकतंत्र का आनंद ले रहा है और हिंसा को पीछे छोड़ चुका है.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के अनसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ. बांदीपुर में 28.04 फीसदी,
बारामुल्ला में 23.20, जम्मू में 27.15, कठुआ में 31.78, कुपवाड़ा में 27.34, सांबा में 31.50 और उधमपुर में 33.84 प्रतिशत वोटिंग हुई.
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, राहुल गांधी ने लोगों से वोट डालने की अपील की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव को लेकर लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव है. याद रखें, ये चुनाव प्रदेश के स्वाभिमान का चुनाव है, प्रदेशवासियों के अधिकारों का चुनाव है. सभी मतदाताओं से अनुरोध है - बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल कर I.N.D.I.A. को वोट करें. I.N.D.I.A. को दिया आपका हर वोट, जम्मू-कश्मीर के भविष्य की नींव सुरक्षित करेगा, अपने हक के लिए लड़ने की शक्ति देगा.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, नगरोटा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान का जारी है. इस बीच नगरोटा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने वोट डालने के बाद कहा, 'यह लोकतंत्र का उत्सव है. लोग जोश में हैं और जुनून के साथ भाग ले रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है और वे खुद को विकसित भारत की इस यात्रा में शामिल करना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, खड़गे ने लोगों से वोट डालने की अपील की
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान को लेकर लोगों से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है. याद रखें, एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है, जो आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है. युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से निपटने, आपके भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक वोट काफी मूल्यवान है. हम पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर का भविष्य उनकी भागीदारी से तय होगा. एक बार फिर, मैं आपसे मतदान की कतार में शामिल होने का अनुरोध करता हूं.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी वोटिंग हुई
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी मतदान हुआ. लोगों में वोटिंग को लेकर खुशी है. बांदीपुर में 11.64 फीसदी, बारामुल्ला-8.89, जम्मू-11.46, कठुआ-13.09, कुपवाड़ा-11.27, सांबा-13.31 और उधमपुर में 14.23 प्रतिशत मतदान हुआ.
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, बीजेपी प्रदेश ने कहा- भारी वोटिंग श्रेष्ठ भारत की गवाही है
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा कि भारी वोटिंग एक भारत और श्रेष्ठ भारत की गवाही देता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे दिल से हिस्सा लिया है. ये चुनाव बहुत अच्छे से संपन्न हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, इंजीनियर रशीद ने कहा- मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान के दौरान लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच कुपवाड़ा में आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा, 'मतदान प्रतिशत इसलिए बढ़ा है क्योंकि लोग राज्य दमन के शिकार रहे हैं. 2014 में पीडीपी के सत्ता में आने के बाद से लोगों की आवाज दबा दी गई. लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं. वे बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे समझ गए हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीकों से ही कुछ हासिल कर सकते हैं. हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है. कश्मीर के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया है. वे कश्मीर मुद्दे का लोकतांत्रिक समाधान भी चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा.'
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- पाकिस्तान की ओर से नहीं किया गया हड़ताल का आह्वान, ये बड़ी उपलब्धि
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में वि.स. चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बीच बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान की तरफ से कोई हड़ताल का आह्वान नहीं किया गया, ये बड़ी उपलब्धि है . उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि कई सालों के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में इतनी बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने के लिए निकल रहे हैं. यह लोकतंत्र का उत्सव है. सबसे पहले, आपको यह समझना होगा कि पिछले 30-35 सालों में पहली बार इस तरह के चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से कोई हड़ताल का आह्वान नहीं था, न ही कोई बहिष्कार का आह्वान था, न ही पहले की तरह 8-10फीसदी मतदान हुआ. इसलिए मैंने कहा कि सही मायने में जम्मू-कश्मीर का लोकतंत्र भारत की मुख्यधारा से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.'
जितेंद्र सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान से आए ये सभी शरणार्थी कांग्रेस पार्टी के प्रति बहुत सकारात्मक नहीं थे. वे हमेशा विभाजन के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार मानते थे. इसलिए जब वे यहां आकर बसे, तो उन्हें अनुच्छेद 370 और 35ए की आड़ में मतदान के अधिकार और यहां तक कि नागरिकता के अधिकार से भी वंचित कर दिया गया. विडंबना यह है कि समाज के इसी वर्ग ने भारत को दो प्रधानमंत्री दिए, डॉ. मनमोहन सिंह और आईके गुजराल. अनुच्छेद 370 ने कभी आम आदमी की मदद नहीं की. अगर आप श्रीनगर या कश्मीर की गलियों में आम आदमी से पूछेंगे, तो वे भी अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का समर्थन करेंगे.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, बीजेपी उम्मीदवार ने कहा- लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू प्रांत की 24 सीटों पर लोग पिछले कई सालों का मतदान रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनें.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, चुनाव आयोग की पहल पर उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर की
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों और पहलों को लेकर उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर की. बारामुल्ला से निर्दलीय उम्मीदवार शोएब नबी लोन ने पहले मतदाता के रूप में वोट डालने के बाद कहा, 'यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है. मैं खुद उम्मीदवार हूं. चुनाव आयोग ने एक खूबसूरत काम किया है. पहला मतदाता एक पेड़ लगाएगा. हम सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हैं और मुझे लगता है कि आज मतदान अच्छा होगा और हम जीतेंगे. लोग हमसे बहुत उम्मीदें रखते हैं. अगर हम सत्ता में आते हैं, तो हमें जनता के लिए बहुत काम करना होगा. लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, अमित शाह ने कहा- आतंकवाद को खत्म करने के लिए वोट करें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान को लेकर वोटरों से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहां की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके. आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें.'
जम्मू-कश्मीर वि.स.चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लगी लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. चुनाव को लेकर तीसरे चरण में भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई. जम्मू के एक मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार देखी गई. केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के तीसरे चरण का मतदान, पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर का मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, गुलाम नबी आजाद बोले- बेरोजगारी है बड़ा मुद्दा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. इस मौके पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं, हर कोई जानता है कि अनुच्छेद 370 और अन्य सभी मुद्दे हैं. पिछले 10 वर्षों के मौजूदा मुद्दों को हल करना होगा. मुझे लगता है कि मेरे हिसाब से सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर वोट करें. जो राजनीतिक दल सत्ता में आए, उसे मुद्दों का समाधान करना चाहिए. मैं किसी पार्टी के खिलाफ या पक्ष में नहीं बोलूंगा. मतदाता तय करेंगे कि (बहुमत) किसी एक पार्टी को दिया जाएगा या नहीं.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, 40 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र मतदाता आज मतदान करेंगे. 40 निर्वाचन क्षेत्रों में से 24 जम्मू संभाग में और 16 कश्मीर में आते हैं. चुनाव आयोग की ओर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान आज, वोटिंग से पहले मॉक पोल
जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज है. वोटिंग से पहले कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराए गए. जम्मू के बाहु विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के पिंक मतदान केंद्र संख्या 26 पर मॉक पोलिंग कराया गया. कांग्रेस ने तरनजीत सिंह टोनी, पीडीपी ने वरिंदर सिंह और भाजपा ने विक्रम रंधावा को इस सीट से मैदान में उतारा है.
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव का आखिरी चरण, वोटिंग से पहले उम्मीदवारों ने मंदिर में किए दर्शन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को है. वोटिंग से पहले कई उम्मीदवार मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस सीट से पीडीपी ने रजत गुप्ता और कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को मैदान में उतारा है. मंदिर में दर्शन करने के बाद अरविंद गुप्ता ने कहा, 'आज चुनाव का आखिरी चरण है. ये चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है. जिन्होंने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर पर शासन किया, उन्होंने इसके साथ भेदभाव किया है.'
जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण, कुछ देर में शुरू होगी वोटिंग, तैयारियां जोरों पर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगी. जम्मू के गोरखा नगर के वार्ड नंबर 48 में तैयारियां जारी है. बाहु विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में भी मतदान केंद्र संख्या 21 पर तैयारियां जारी है. कांग्रेस ने तरनजीत सिंह टोनी, पीडीपी ने वरिंदर सिंह और भाजपा ने विक्रम रंधावा को इस सीट से मैदान में उतारा है.