श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को कहा कि उसने कश्मीर घाटी की सभी सीटों पर उम्मीदवार न उतारने का रणनीतिक कदम उठाया है. नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों के उतारने और उनकी संख्या का शांति और पत्थरबाजी से कोई संबंध नहीं है.
जितेंद्र सिंह ने श्रीनगर में ईटीवी भारत से कहा, "हर राजनीतिक दल का रणनीतिक फैसला होता है. यह हमारा रणनीतिक कदम है." सिंह चुनावी सरगर्मियों के बीच श्रीनगर में थे और उन्होंने ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी ने घाटी के 16 विधानसभा क्षेत्रों में केवल सात उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जहां पहले चरण में 25 सितंबर को मतदान होना है.
कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने रामबन में कहा कि बीजेपी और मोदी जम्मू-कश्मीर में नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि दो परिवारों द्वारा फैलाई गई नफरत के कारण देश और जम्मू-कश्मीर के लोगों को तीन दशकों से आतंकवाद का सामना करना पड़ रहा है.