कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक कुलगाम के देवसर इलाके में यह मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान अरिगाम गांव में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. आतंकवादियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कुलगाम मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए है.
सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया है. स्थानीय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए हैं. इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं. वहीं प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है.
इससे पहले अवंतिपोरा पुलिस को जानकारी मिली कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इलाके में आतंकियों की भर्ती कर रहा है. इसमें ऐसे युवक शामिल हैं, जो आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं, लेकिन सेना ने इनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया. सुरक्षाबलों ने संगठन के 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ-साथ सेना ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं.