अंबिकापुर:कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अंबिकापुर में केंद्र सरकार पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. रमेश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार किसानों के मार्च को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है.
मोदी किसानों को रोक रहे, राहुल किसानों से बात कर रहे: जयराम रमेश ने कहा कि किसानों को रोकने की ये कोशिश मोदी सरकार की मंशा को उजागर करता है कि किसानों को अलोकतांत्रिक तरीके से रोका जा रहा है. एक तरफ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं तो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में राहुल गांधी किसान संगठनों से बात कर रहे हैं. उनसे कर्जमाफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर बात कर रहे हैं.
किसानों के साथ अन्याय कर रही केंद्र:कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि जो सरकार एमएस स्वामीनाथन को, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देती है वहीं सरकार किसानों पर अन्याय करती है. किसान संगठनों की तीन या चार मुख्य मांग है, सबसे बड़ी मांग है कि खेती की लागत का जो अनुमान लगाया जाता है वो स्वामीनाथन के दिए हुए फॉर्मूले पर दिया जाए और डेढ़ गुना खेती की लागत को एमएसपी घोषित किया जाए. एमएसपी का मतलब मोदी सेलिंग प्राइस नहीं है, मिनिमम सपोर्ट प्राइस है. दूसरी मांग है कि इसको कानूनी दर्जा दिया जाए, क्योंकि हमारे देश में कई ऐसे जगह है जहां निजी कंपनियां धान खरीदी करती है."
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन: बता दें कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस ने पहले ही धारा 144 लागू कर दी है, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉलियों और बड़ी सभाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस के अनुसार, सीएपीएफ, अपराध शाखा कर्मचारियों और बटालियनों सहित 2000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.