राजनांदगांव: जैन धर्म के मुनि विद्यासागर जी महाराज का 18 फरवरी को निधन हुआ. उन्होंने विधिवत सल्लेखना धारण की उसके बाद विद्यासागर जी महाराज का चंद्रगिरी पर्वत पर अंतिम संस्कार किया गया. 25 फरवरी से डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी पर्वत पर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के सम्मान में विनयांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. विनयांजलि के लिए चंद्रगिरी तीर्थ पर्वत पर तैयारियां की जा रही है.
25 फरवरी को विद्यासागर महाराज की विनयांजलि: 25 फरवरी को आचार्य मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज की विनयांजलि सभा आयोजित की गई है. इस विशेष आयोजन में जैन मुनि आचार्य श्री समय सागर जी महाराज मौजूद रहेंगे. जैन धर्म के कई उपासक और गुरु भी इस विनयांजलि सभा का हिस्सा बनेंगे. हजारों की संख्या में जैन धर्म के उपासक और श्रद्धालु दूर दूर से चंद्रगिरी तीर्थ में पहुंच रहे हैं और विद्यासागर जी महाराज के अस्थि कलश और समाधि स्थल का दर्शन कर रहे हैं. 25 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से विनयांजलि सभा शुरू होगी. इस सभा में आचार्य विद्यासागर जी महाराज को याद किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.