रांची: जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में चल रहे हंगामे के बीच पुलिस ने इस केस में बड़ा उद्भेदन किया है. जैक मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक गिरीडीह से हुआ था. मामले में एक सामान्य सा लड़का जो मजदूर का काम करता है, उसने ट्रक से पेपर उतारते समय ब्लेड से बंडल को फाड़कर पेपर निकाला और फोटो कॉपी कर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में उस लड़के के घर से पेपर के साथ कई कागजात बरामद किए हैं.
कोडरमा एसपी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में 10 लोग पकड़े गए हैं और सभी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने पेपर लीक मामले में किसी तरह के सिंडिकेट का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि एक सामान्य लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो लेबर का काम करता है. वह लड़का गिरिडीह में ट्रक से प्रश्न पत्र उतारने के समय ब्लेड से बंडल को फाड़कर उसमें से प्रश्न पत्र निकाल लिया जिसके बाद यह घटना घटित हो गई है. पुलिस ने उस लड़के को भी गिरफ्तार किया है.
खूंटी में आदिवासी लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी 18 आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कई ऐसे आरोपी हैं जो 16 से 18 वर्ष के बीच के हैं. उन्हें भी जेजे एक्ट के तहत बालिग के रूप में आरोपी बनाकर पुलिस सजा दिलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर से जो कार्रवाई होनी चाहिए थी पूरी हो चुकी है.