जबलपुर।मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रांझी इलाके में एक 40 वर्षीय शादीशुदा महिला के ऊपर एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला की हालत गंभीर है, वह लगभग 45% जल गई है. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में आग लगाने वाला युवक भी झुलस गया है. मामला एक तरफा प्रेम का बताया जा रहा है.
शादी से किया इंकार तो युवक ने खोया आपा
जबलपुर के रांझी इलाके में मस्ताना चौक पर एक महिला बीते कई सालों से फूल माला की दुकान लगाती है. वह 8 साल से अपने पति से दूर रह रही है. उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन इसके बाद भी नरेंद्र पंजाबी नाम का एक युवक जिसकी उम्र लगभग 40 साल है. वह उससे प्रेम करता है. मंगलवार को नरेंद्र पंजाबी महिला के पास पहुंचा और उसने शादी के लिए कहा, लेकिन महिला ने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि उसके तीन बच्चे हैं. इस बात पर युवक नरेंद्र पंजाबी गुस्से में आ गया और उसने अपना आपा खो दिया.
महिला पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
महिला द्वारा शादी से इंकार करने पर नरेंद्र आगबबूला हो गया और उसने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना के बाद युवक ने खुद भी पेट्रोल डाल लिया और आग ली. इस घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हुए और तुरंत आग को बुझाने की कोशिश की. दोनों घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला 40% जल गई है. जबकि नरेंद्र पंजाबी भी 25% के करीब जल गया है.