INDIA NO FLY DAY ON 6TH JUNE:जबलपुर के लोग एक अनोखा आंदोलन चला रहे हैं. जबलपुर से मुंबई के अलावा देश के अन्य शहरों के लिए विमान सेवाओं की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा जबलपुर में वायु सेवा संघर्ष समिति का गठन किया गया है. समिति में जबलपुर के व्यापारियों से जुड़े संगठन जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा जबलपुर की कई सामाजिक संस्थाएं एक प्लेटफार्म पर इकट्ठी हुई हैं. इन लोगों के साथ जबलपुर के डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और वकील भी संघर्ष में साथ जुड़ गए हैं.
मुंबई के लिए फ्लाइट बंद करने से रोष
दरअसल, इस लड़ाई की शुरुआत मुंबई की फ्लाइट को दोबारा प्रारंभ करवाने के लिए की गई है. जबलपुर से मुंबई के लिए इंडिगो का विमान चलता था लेकिन कुछ दिनों पहले इस विमान को अचानक बंद कर दिया गया. इंडिगो प्रबंधन से जब इस बारे में पूछा गया तो बताया गया कि मुंबई विमानतल पर रिफर्निशिंग का काम चल रहा है. इसलिए इस विमान सेवा को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद यह विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई. मुंबई के लिए विमान सेवा के बंद होने के बाद जबलपुर के लोग नाराज हैं. इसके लिए जबलपुर के लोगों ने संघर्ष समिति बनाई है.
6 जून को जबलपुर से कोई फ्लाइट नहीं उड़ेगी
संघर्ष समिति का कहना है "आने वाली 6 जून को वह विमान रोको आंदोलन करेंगे. आंदोलन के तहत 6 जून को जबलपुर से कोई भी विमान किसी भी यात्री को लेकर नहीं उड़ पाएगा. क्योंकि 6 जून को जबलपुर के तमाम लोग अपनी यात्राएं कैंसिल कर रहे हैं." संघर्ष समिति के सदस्य हिमांशु करेगा कहना है "जबलपुर में 6 जून को यदि नो फ्लायर्स डे मनाया जाता है तो विमान कंपनियों तक ये बात पहुंचेगी और जबलपुर में और अधिक सेवाएं शुरू करने के लिए सोचना शुरू करेंगे." लोगों का कहना है कि जबलपुर से केवल मुंबई को ही नहीं बल्कि अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु के लिए भी विमान सेवाएं शुरू की जानी चाहिए.
ALSO READ: |