जबलपुर.शहर की ज्योति जैसवाल (Jyoti Jaiswal) हैचरी फार्मिंग (hatchery) करती हैं और आदिवासी महिलाओं को चूजे बांटती हैं. बीते 20 सालों में उन्होंने जबलपुर के आसपास के कई जिलों में आदिवासी महिलाओं को अपने व्यापार के जरिए आर्थिक रूप से समृद्ध बना दिया है. ज्योति यहां देसी किस्म के मुर्गे-मुर्गियों के चूजे पैदा कर रही हैं, जिनका पालन कर उन्हें ऊंचे दामों में बेचा जाता है.
बेहद कम संसाधनों में शुरू किया था व्यापार
समाज का नजरिया महिलाओं के व्यापार को लेकर अभी भी बहुत संकीर्ण है और एमपी में ज्यादातर महिलाएं केवल महिलाओं से जुड़े हुए व्यापार ही करती हैं. वहीं जो महिलाएं नए स्टार्टअप कर रही हैं, वे या तो फाइनेंशियली बहुत स्ट्रॉन्ग हैं या बहुत बड़े शहरों में रहकर नए कामों का जोखिम उठा रही हैं. लेकिन जबलपुर जैसे शहर में आज से लगभग 20 साल पहले बेहद कम संसाधन के साथ ज्योति जैसवाल ने ये अनोखा काम शुरू किया.
ऐसा है ज्योति का बिजनेस मॉडल
ज्योति जैसवाल की हैचरी में कई किस्म के मुर्गी-मुर्गियों के चूजे पैदा होतो हैं. फिलहाल उनके पास निधि और सोनाली नाम की मुर्गी की दो प्रजातियों के चूजे तैयार हो रहे हैं. इसके पहले वे कड़कनाथ मुर्गी के चूजे भी तैयार करती थीं. ज्योति ने समय के साथ हैचरी में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया और हर महीने 30 हजार तक चूजे तैयार कर सकती हैं. लेकिन वे डिमांड के हिसाब से चूजों को तैयार करती हैं. ज्योति तैयार चूजों को जबलपुर, मंडला, सिवनी, डिंडौरी के आदिवासी इलाकों में महिलाओं को देती हैं. इनका पालन कर इन्हें ऊंचे दामों में बेचा जाता है.
मुर्गीपालन से संवारा महिलाओं का भविष्य
ज्योति द्वारा इन चूजों के साथ ही उन आदिवासियों को दाना भी दिया जाता है और मुर्गीपालन की ट्रेनिंग भी दी जाती है. जब मुर्गी बिकने के लिए तैयार हो जाती हैं तो ये आदिवासी महिलाएं उन्हें अपने स्तर पर बेच लेती हैं. वहीं कई बार बड़े ऑर्डर के लिए ज्योति खुद इस तैयार माल की मार्केटिंग करवा देती हैं. ज्योति का कहना है कि बीते 20 सालों से वह यह काम कर रही हैं और अभी लगभग एक लाख महिलाओं को चूजे बांट चुकी हैं. इस बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग से इन महिलाओं ने अपने गांव में रहकर ही अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है.
पहले मिलती थी सरकारी मदद
पहले यह काम सरकार की मदद से होता था और इसमें पशुपालन विभाग हितग्राही तय करता था. उन हितग्राहियों को ज्योति चूजे देती थी और पशुपालन विभाग उन चूजों का भुगतान करता था. लेकिन बीते 5 सालों से यह योजना बंद हो गई तो ज्योति ने अपने स्तर पर इसे आगे बढ़ाया और कुछ दूसरी सामाजिक संस्थाओं से मदद लेकर महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वतंत्र भी बनाया.