उधमपुर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में हाल में हुए हमले में शामिल छह संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि संदिग्धों की जानकारी देने पर 5 से 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. साथ ही पुलिस ने हमले में शामिल कठुआ के रहने वाले जावीद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बीते 28 अप्रैल को उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें वीडीजी के जवान मोहम्मद शरीफ की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आतंकियों की तलाश जारी है.
उधमपुर के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा कि 28 अप्रैल को आतंकियों और वीडीजी जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था. जांच के बाद छह संदिग्ध आतंकियों के स्केच तैयार किए गए. जनता से अपील की गई है कि अगर किसी के पास संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी है, तो वे साझा करें. हर संदिग्ध पर 5-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.