बेंगलुरु:एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, आयकर (आईटी) अधिकारियों ने कांग्रेस के एक पूर्व विधान परिषद सदस्य वेणुगोपाल के घर पर छापा मारा. दो कारों में पहुंची 15 अधिकारियों की टीम ने जेपीनगर स्थित पूर्व एमएलसी एमसी वेणुगोपाल के घर में दस्तावेजों की जांच की.
बताया जाता है कि दो कार से आए करीब 15 अफसरों ने कई कागजातों के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान गोपनीयता बनाए रखते हुए अधिकारियों ने सुबह 6:10 बजे से छापेमारी शुरू की. इतना ही नहीं अधिकारी मुख्य द्वार से गुप्त रूप से परिसर में दाखिल हुए. हालांकि छापेमारी टीम जब भवन में दाखिल हुई उस दौरान भी व्यक्ति जाग नहीं रहा था. इससे अधिकारियों को बिना किसी रुकावट के अपनी जांच करने का मौका मिला. आईटी अधिकारियों ने संपत्तियों की सावधानीपूर्वक जांच शुरू करने का क्रम प्रारंभ कर दिया. वहीं एहतियात के तौर पर वेणुगोपाल के घर के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.