नई दिल्ली: इजराइल ने भारतीय मजदूरों की खराब स्किल को लेकर किए जा रहे दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस संबंध में भारत स्थित इजराइली दूतावास ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि यह बताना अहम है कि इजराइल भारत से मजदूरों से संतुष्ट है. वहीं, भारतीय मजदूर अपनी वर्किंग एनवायरनमेंट और सैलरी से संतुष्ट हैं.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इजराइली कंपनियां भारतीय मजदूरों के खराब स्किल से परेशान हैं और उनसे हथौड़ा भी चलाना नहीं आता. इसके चलते इन मजदूरों को इंडस्ट्रियल काम में लगाया गया है.
भारतीय मजदूर भी संतुष्ट
इजराइली दूतावास ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, "यह बताना महत्वपूर्ण है कि इजराइल भारत के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों के तहत देश में आए मजदूरों से संतुष्ट है. हमारे ऑफिस को पता चला है कि अधिकांश भारतीय मजदूर वर्किंग एनवायरनमेंट और सैलरी से भी संतुष्ट हैं."
अगले ग्रुप का इंतजार
दूतावास ने कहा कि जैसा कि कई नए उद्यमों में होता है, कठिनाइयां आती हैं. ऐसे में PIBA ने अनुरोध करने वाले मजदबरों को इंडस्ट्रियल वर्क के लिए रजिस्टर करने की अनुमति दी. यह अस्थायी निर्णय इस लिए लिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी भारतीय मजदूरों को इजरायल में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां मिलें. इजरायल को उम्मीद है कि 1000 से अधिक भारतीय मजदूरों का अगला समूह जल्द ही आने वाला है.