अलीगढ़: आतंकी संगठन IS के भारत प्रमुख हरीश फारूकी का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कनेक्शन सामने आया है. हरीश फारूकी को बुधवार को असम पुलिस ने बांग्लादेश सीमा के पास से धुबरी जिले से अनुराग सिंह उर्फ रेहान से साथ गिरफ्तार किया था. हरीश फारूकी IS के मकसद को आगे बढ़ा रहा था. हरीश अलीगढ़ मॉड्यूल को तैयार किया था.
युवाओं को जिहादी विचारधारा की तरफ ले जा रहा था
हरीश अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्टूडेंट ऑफ एएमयू के नाम से संगठन बनाया था. एएमयू के छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा था. हरीश व्हाट्सएप ग्रुप को लीड कर रहा था. हरीश के इशारे पर ही IS का नेटवर्क तैयार किया जा रहा था. इस नेटवर्क में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम युवाओं को जोड़ा जा रहा था. प्लानिंग के तहत युवाओं को IS के मकसद से तैयार किया जा रहा था. हरीश युवाओं को जिहादी विचारधारा की तरफ ले जा रहा था. युवाओं को जिहाद के लिए प्रेरित कर रहा था. वहीं इसको लेकर यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस और एनआईए जैसी एजेंसी जांच कर रही है. साथ ही जांच एजेंसियां उनके नेटवर्क को खंगाल रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं. जांच एजेंसियां IS के लिए काम करने वाले स्लिपर सेल के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही हैं. क्योंकि हरीश युवाओ को IS से जोड़ता था.