नई दिल्ली:भारतीय रेल के लिए कंफर्म टिकट हासिल करना एक सपने के साकार होने के जैसा है. गर्मी छुट्टी हो, दशहरा-दिवाली या छठ का त्याहोर. लोग ट्रेन से सफर करने के लिए महीनों पहले टिकट कटाते हैं. इसके बावजूद कुछ ही लोगो को कंफर्म टिकट मिलता है. बाकी यात्रियों को वेटिंग टिकट से ही संतोष करना पड़ता है.
इस बीच भारतीय रेलवे ने शीतकालीन अवकाश के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. अभी तक, नई दिल्ली-हावड़ा, नई दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-मुंबई, हावड़ा-मुंबई, नई दिल्ली-चेन्नई, नई दिल्ली-गुवाहाटी, हावड़ा गुवाहाटी आदि जैसे महत्वपूर्ण रूट्स पर कई ट्रेनें वेटिंग लिस्ट में टिकट दिखा रही हैं.
ऐसे में अगर आपने भी वेटिंग टिकट लिया है और अगर वह कंफर्म नहीं हो पाता है तो आप रेलवे को सिर्फ कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. हालांकि, ऐसे यात्रियों के लिए अब एक खुशखबरी है.
ट्रेवल गारंटी फीचर किया लॉन्च
बता दें कि टिकट बुकिंग प्लेटफार्म इक्सिगो ट्रेन (ixigo Trains) ने ट्रेवल गारंटी के नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. अगर आप इस फीचर का उपयोग करते हैं और चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट अगर वेटिंग लिस्ट में ही रह जाता है तो आपको टिकट के की कीमत से तीन गुना ज्यादा पैसा वापस मिलेगा.
ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक ixigo की 'यात्रा गारंटी' सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि चार्ट तैयार होने के समय अपुष्ट वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को उनके किराए का 3 गुना रिफंड मिले, जिससे उन्हें फ्लाइट और बसों जैसे परिवहन के वैकल्पिक साधनों के माध्यम से अंतिम समय में बुकिंग करने की सुविधा मिल सके.
एक बयान में कंपनी ने कहा, " इससे यात्रियों को उनके टिकट किराए का तीन गुना रिफंड मिले, जिससे यूजर्स को परिवहन के अन्य साधनों के माध्यम से अपनी यात्रा को फिर से बुक करने और अंतिम समय में किराया बढ़ोतरी से बचने की सुविधा मिलती है." बता दें कि इक्सिगो IRCTC का अधिकृत भागीदार है.
ixigo की 'यात्रा गारंटी' कैसे काम करती है?
'यात्रा गारंटी' फीचर ixigo ट्रेन ऐप पर उपलब्ध है. यात्री चुनिंदा ट्रेनों और क्लास के लिए मामूली शुल्क पर ‘यात्रा गारंटी’ सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं. अगर चार्ट तैयार होने के समय टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है तो टिकट किराए का 1X मूल भुगतान मोड में जमा किया जाएगा, जबकि 2X यात्रा गारंटी कूपन के रूप में वापस किया जाएगा, जिसे ixigo पर फ्लाइट, ट्रेन या बस बुकिंग पर भुनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- तत्काल टिकट कैंसिल होने के कितनी देर बाद मिलता है रिफंड, जानें क्या कहता है रेलवे का नियम?