दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, महज ब्याज से मिलेंगे 2 लाख रुपये - Post Office Time Deposit scheme

Post Office Time Deposit scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने पर सरकार की तरफ से 7.5 प्रतिशत का ब्याज का ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए निवेशक को पांच साल के लिए निवेश करना होता है. पढ़िए पूरी खबर...

That scheme of post office...in which you will earn 2 lakh rupees only from interest
पोस्ट ऑफिस की वह स्कीम...जिसमें महज ब्याज से कमाई होगी 2 लाख रुपये (file photo- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2024, 3:26 PM IST

हैदराबाद : हर व्यक्ति अपनी आमदनी का एक हिस्सा सेविंग करता है उसको ऐसी जगह निवेश करता है, जहां पर उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिले. इसको देखते हुए पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं लोकप्रिय हो रही हैं. इन स्कीम में आप कम पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसी ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉडिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) है. इसमें सरकार की तरफ से जोरदार ब्याज दिया जा रहा है.

इस योजना में 7.5 प्रतिशत का बेहतरीन ब्याज
पोस्ट ऑफिस में सभी आयु वर्ग के लिए सेविंग स्कीम्स संचालित हो रही है. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की बात करें तो इसमें जोरदार रिटर्न, सुरक्षित निवेश के साथ ही टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है जो इस स्कीम को लोकप्रिय बनता है. इस स्कीम के तहत पांच साल के लिए पैसों का निवेश किया जाता है. वहीं सरकार की ओर से इस अवधि के निवेश के लिए 7.5 प्रतिशत का ब्याज का ऑफर है.

अलग-अलग अवधि पर कितना है ब्याज
पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत अलग-अलग समयावधि के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे को जमा किया जा सकता है. वहीं एक साल के लिए निवेश करने पर 6.9 प्रतिशत का ब्‍याज मिलता है, जबकि 2 या 3 साल के लिए पैसे निवेश करने पर 7 प्रतिशत की दर निश्चित की गई है. इसी प्रकार 5 साल के लिए पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिलता है.

ब्‍याज से लाखों की कमाई?
पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज से होने वाली आमदनी को जोड़ें तो यदि किसी निवेशक ने इस स्कीम में पांच वर्ष के लिए 5 लाख रुपये वेश किया है, तो फिर 7.5 फीसदी की दर से उसे इस अवधि में डिपॉजिट पर 2,24,974 रुपये का ब्याद मिलेगा. वहीं कुल मैच्‍योरिटी पर राशि बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी. फलस्वरूप आपको महज ब्‍याज से ही 2 लाख रुपये से मिल जाएंगे

टैक्स में छूट का भी मिलता है लाभ
टाइम डिपॉजिट स्कीम में इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. इस योजना में सिंगल अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. 10 साल से ज्यादा साल के बच्चे का खाता उसके परिजन के जरिए कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें सालाना आधार पर ब्याज का पैसा जुड़ता रहता है. साथ ही इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- कम समय में ज्यादा मुनाफा चाहते हैं तो इस स्कीम में आंख बंद कर लगाएं पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details