धमतरी: धमतरी पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये सभी आरोपी दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते थे उसके बाद ये फरार हो जाते थे.. चोर गिरोह का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ का ही है और करनाल हरियाणा से अपने दोस्तों को बुलाकर वह चोरी करता था. चोरी केस में गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने धमतरी, महासमुंद, कवर्धा, राजनांदगांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस गैंग में रह रहे चार 4 आरोपी और 1 सुनार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 29 हजार रुपये जब्त किए हैं. इसके साथ ही एक बाइक, एक कार भी बरामद किया है. सभी सामानों की कीमत सात लाख 13 हजार रुपये बताई जा रही है.
दो साल पहले की केस के जांच में हुआ खुलासा:इस केस में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दो साल पहले 26 जून को चोरी के वारदात की शिकायत दर्ज कराई गई थी. उस केस की जांच में पुलिस लगातार लगी हुई थी. जब पुलिस ने इस केस में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो तीन लोगों को देखा गया. पुलिस ने फिर उनकी फोटो निकाली और 500 सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की. इस केस की तफ्तीश में पुलिस को यह भी पता चला कि इसी तरह की चोरी की घटना कबीरधाम, महासमुंद और राजनांदगांव में भी हुई है. पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क कर जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि इसमें एक गैंग शामिल है. उसके बाद पुलिस ने चार टीमों का गठन किया और सभी जिलों में उसे भेजा.